बजट से पहले ही महाराष्ट्र राज्य में पेट्रोल-डीजल दाम में अंशतः आई गिरावट

नई दिल्ली– अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. इसका बड़ा असर भारतीय बाजार में देखने को नहीं मिला। लेकिन कुछ राज्यों में दर में नगण्य अंतर है। कुछ दिन पहले कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। उसके बाद अब कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गई हैं। बेशक, तेल विपणन कंपनियों का एक अजीब दावा है।  पिछले सात महीने से पेट्रोल – डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है . कंपनियों को अंतरिम में कच्चे तेल को ऊंची दर पर खरीदना पड़ा। उसकी क्षति की भरपाई अभी नहीं हुई है। पेट्रोलियम मंत्री ने भी कंपनियों की खिंचाई की है। नतीजा यह हुआ कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम भले ही स्थिर हैं, लेकिन कम नहीं हुए हैं।

सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे  – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप

ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में गुरुवार सुबह 0.60 डॉलर की गिरावट आई। फिलहाल इसकी कीमत 84.38 डॉलर प्रति बैरल है। जबकि WTI कच्चा तेल 0.76 डॉलर गिरकर 78.72 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। दो दिन पहले कच्चा तेल महंगा हुआ था। कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थीं।

महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम में 57 पैसे की गिरावट 

महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम में 57 पैसे की गिरावट आई है। आज पेट्रोल की कीमत 105.96 रुपये प्रति लीटर है। डीजल 54 पैसे सस्ता हुआ। डीजल 92.49 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। मध्य प्रदेश में पेट्रोल 30 पैसे सस्ता हुआ। इस राज्य में कीमत 109.70 रुपये प्रति लीटर हो गई। डीजल में 28 पैसे की गिरावट आई। डीजल 94.89 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर रहा.

भारत में तेल विपणन कंपनियां सुबह 6 बजे दरों की घोषणा करती हैं। उसी के आधार पर देश के अलग-अलग हिस्सों में राज्य कर, स्थानीय निकाय कर, पंप मालिक के कमीशन के हिसाब से कीमत में अंतर होता है। उसके आधार पर देश के अलग-अलग शहरों में ईंधन की कीमतों में अंतर होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here