Maharashtra Petrol Dealers Strike: यदि आप महाराष्ट्र के निवासी हैं तो यह आपके लिए बेहद जरूरी खबर है. आज यानी मंगलवार को पूरे महाराष्ट्र के पेट्रोल डीलरों ने तेल न खरीदने का ऐलान किया है. दरअसल पेट्रोल डीलरों की मांग है कि उनके मार्जिन/कमीशन को बढ़ाया जाए. उनका कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम हर साल, हर महीने बढ़ाए जा रहे हैं लेकिन उनके मार्जिन में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की जा रही है. डीलरों के मुताबिक उनके कमीशन में 2017 के बाद से कोई वृद्धि नहीं हुई है. महंगाई बढ़ने से उनकी उत्पादन और ट्रांसपोर्टेशन की लागत में लगातार इजाफा हो रहा है जबकि मार्जिन वहीं का वहीं है इससे उन्हें घाटा हो रहा है.
जनता पर क्या होगा इस हड़ताल का असर
जनता के लिए राहत भरी बात ये है कि इस हड़ताल का उनपर कोई असर नहीं होगा. पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि हड़ताल के दौरान पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. बता दें कि कुछ दिन पहले ही सरकार ने रातों-रात पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कटौती की थी. केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान किया था. रातों रात हुई इस कटौती से पेट्रोल पंप मालिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. पेट्रोल पंप मालिकों का कहना था कि उन्होंने जो स्टॉक ज्यादा कीमत चुकाकर खरीदा था,कीमतें गिरने से अब उन्हें वही स्टॉक सस्ते दामों पर बेचना पड़ रहा है.
22 राज्यों के पेट्रोल डीलर आज हड़ताल पर
सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं देश के 22 राज्यों में पेट्रोल पंप डीलर मार्जिन बढ़ाने की मांग को लेकर आज हड़ताल पर हैं. इन राज्यों में तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और उत्तरी बंगाल शामिल हैं.