पर्सनल एक्सीडेंट बीमा आपको और परिवार को देगा वित्तीय सुरक्षा

मुंबई- रेगुलर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी किसी दुर्घटना के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद इलाज को कवर करती हैं। लेकिन इनमें स्थायी या अस्थायी विकलांगता और दुर्घटना में मृत्यु की वजह से आमदनी का नुकसान कवर नहीं होता। एक्सीडेंट के बाद की अनिश्चितताओं को कवर करने के लिए पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस महत्वपूर्ण है।

सबसे पहले समझें पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस क्या है?

पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस सिर्फ रोड एक्सीडेंट ही नहीं बल्कि कई अलग-अलग तरह की दुर्घटनाओं को कवर करता है। बाथरूम में फिसलने से लेकर जिम में वर्कआउट करते हुए लगने वाली चोट तक और गैस सिलेंडर ब्लास्ट से लेकर बिजली के झटके तक व पानी में डूबने से लेकर आग लगने से हुई हानि तक सभी दुर्घटनाएं व्यक्तिगत दुर्घटना के एक्सीडेंट आती हैं।

पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस में पॉलिसीधारक के अस्पताल के इलाज का खर्च, मृत्यु होने पर परिजनों को एकमुश्त भुगतान, अस्थायी पूर्ण विकलांगता, स्थायी पूर्ण विकलांगता और स्थायी आंशिक विकलांगता की स्थिति में वित्तीय सहायता, आमदनी के नुकसान का कवरेज और बच्चों की पढ़ाई का खर्च आदि कवर होते हैं।

आपके काम की प्रकृति और जोखिम देखें

पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से पहले यह जांच लें कि यह आपकी दैनिक गतिविधियों या काम से उत्पन्न होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को कवर करता है या नहीं। अगर आपका रोजमर्रा का काम जोखिम भरा है तो इसे पॉलिसी में जरूर कवर होना चाहिए।अगर आपको नियमित रूप से विदेश जाना पड़ता है तो यह जरूर पता कर लें कि आपकी पॉलिसी में इंटरनेशनल कवरेज है या नहीं।

कवरेज की राशि पर्याप्त होनी चाहिए

अपनी आय और भविष्य की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के आधार पर हमेशा पर्याप्त कवर वाली पॉलिसी लेना चाहिए। कवरेज की रकम ऐसी होनी चाहिए कि बीमाधारक के स्थायी रूप से विकलांग होने या मृत्यु होने के बाद उस पर आश्रितों को या उसे खुद अपने जीवनयापन के लिए पर्याप्त राशि मिल सके।

किसी एजेंट या पॉलिसी विक्रेता अथवा किसी लुभावने विज्ञापन के प्रभाव में आए बगैर पॉलिसी की शर्तों खासतौर पर डिस्क्लेमर्स (अस्वीकरण) को ध्यान से पढ़ लें। डिस्क्लेमर वे स्थितियां होती हैं जो पॉलिसी के तहत कवर नहीं की जाती हैं। इस तरह के डिस्क्लेमर्स में दी गई स्थिति होने पर इंश्योरेंस कंपनी बीमाधारक को कोई मुआवजा नहीं देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here