अकोला- एक नाबालिग छात्रा ने 22 मई रविवार को चौधरी कोचिंग क्लास के संचालक वसीम चौधरी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मोबाइल फोन पर अश्लील बातचीत करने और अपने कमरे में बुलाकर अश्लील बर्ताव करने की शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत के बाद पुलिस ने वसीम चौधरी को पोस्को समेत विनय भंग और विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया था। आज वसीम को मा. न्यायालय में हाजिर किया गया जहा उसे 30 मई तक की पुलिस कस्टडी में रखने के मा. न्यायालय द्वारा आदेश दिया गये वही इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर भी नए नियुक्त किये गये और वसीम पर 375(3) बलात्कार की धारा भी अब लगाई गई है.
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार वसीम के घर या ऑफिस से कुछ नशीली दवाइया और कुछ आपत्ति जनक साहित्य भी जप्त किये गए है एसी जानकारी सामने आ रही है. वही मोबाइल और लेपटोप से आप्पति जनक वीडीयो और फोटो भी जाच अधिकारियो के हाथ लगे होने की जानकारी सामने आ रही है.
अब सोचिये की एक कोचिंग क्लासेस के आड़ में यह संचालक बलत्कार और पोस्को में आरोपी कितना बड़ा षड्यंत्र कर किस तरह लडकियों का शोषण कर रहा है. और विद्यार्थिनियो की जिन्दगी बर्बाद कर रहा है. अब इस पुरे प्रकरण में और भी गम्भीरता से जाच की जा रही है. आने वाले दिनों में और भी बड़ी जानकारी सामने आ सकती है. वही इसके जिम को भी प्रशासन ने सिल कर दिया है, प्रशासन को जिम संबधित भी कई शिकायते मिली थी.
जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आ कर वहा पढ़ रहे बच्चो को फ़ीस वापस दिलकार उनका कई और एडमिशन कराये और उन सुपर 75 बच्चो के बारे में भी बताये जिनको प्रशासन ने बड़े गाजे बाजे से वहां पढने भेजा था.
पुलिस की और से सरकारी वकील आर आर देसपांडे ने अपनी बाजु रखी इन्हें एड आर के शर्मा, एड वखरे सर, एड गणेश पाठक, ने सहकार्य किया वही आरोपी वसीम की और से अँड.एस.एस.जोशी व अँड. दिलदार खान इन्होने युक्तिवाद किया