हर बार UPI PIN डालने का झंझट खत्म,UPI पेमेंट करने का बदल गया तरीका

नई दिल्ली- यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई  हाल के वर्षों में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट मोड के रूप में उभरा है. छोटे-छोटे यूपीआई पेमेंट को और आसान बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर 2022 में यूपीआई लाइट फीचर पेश किया था. अब इस फीचर को Paytm ने भी अपने यूजर्स के लिए पेश कर दिया है. इस फीचर की विशेषता यह है कि आपको 200 रुपये तक के यूपीआई पेमेंट के लिए 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन नहीं डालना होगा.

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने छोटे मूल्य वाले यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए यूपीआई लाइट फीचर की शुरुआत की है. बैंक के अनुसार, इस फीचर के ज़रिए यूजर्स सिंगल क्लिक में तेजी से रीयल-टाइम ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. पीपीबीएल यूपीआई लाइट फीचर लॉन्च करने वाला पहला पेमेंट्स बैंक है.

सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे  – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप

अब छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन से नहीं भरेगा पासबुक

इस फीचर की खास बात यह भी है कि अब रोज होने वाले छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन से बैंक का पासबुक नहीं भेरगा. ये ट्रांजैक्शन अब केवल पेटीएम बैलेंस और हिस्ट्री सेक्शन में ही दिखाई देंगे.

200 रुपये तक के पेमेंट के लिए नहीं डालना होगा पिन

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अनुसार, एक बार लोड होने के बाद यूपीआई लाइट वॉलेट यूजर्स को 200 रुपये तक के ट्रांजैक्शन बिना पिन डाले कर सकते हैं. इससे पेमेंट की प्रक्रिया आसान और तेज हो जाएगी. यूपीआई लाइट में अधिकतम 2000 रुपये दिन में 2 बार ऐड किए जा सकेंगे. इस फीचर का इस्तेमाल कर आप दिन में अधिकतम 4 हजार रुपये का पेमेंट कर सकते हैं.

यूपीआई लाइट को Paytm में कैसे करें एक्टिवेट

>> सबसे पहले Paytm ऐप को अपडेट करें.
>> अब Paytm ऐप ओपन करें
>> इसके बाद पेटीएम होम पेज पर ऊपर बाईं ओर Profile पर टैप करें.
>> अब UPI & Payment Settings पर क्लिक करें और Other Settings में UPI LITE पर टैप करें
>> इसके बाद UPI LITE के लिए एलिजिबल बैंक अकाउंट को चुनें
>> UPI LITE में जोड़ी जाने वाली राशि Add Money to Activate UPI LITE पेज पर डालें.
>> UPI PIN दर्ज कर इसे वैलिडेट करें. इस तरह यूपीआई लाइट अकाउंट बन जाएगा.
>> एक बार UPI LITE अकाउंट बन जाने के बाद आगे आप बिना पिन डाले यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here