नाबालिग भी पैन कार्ड के लिए कर सकते हैं आवेदन, यहाँ जाने क्या हैं पूरी प्रक्रिया

pancard rule for minor: देश में बालिग होने के बाद ही राशन कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या कई तरह के सरकारी डॉक्यूमेंट तैयार होते हैं. क्या आप जानते हैं कि आप अपने 18 साल से कम के बच्चे का भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए कुछ सरकारी शर्त होती हैं जो आपको पूरी करनी होंगी और यह पूरी प्रक्रिया एकदम ऑनलाइन है साथ ही आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं

इसकी लिए किसी भी सरकारी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है. पैन कार्ड बनकर सीधा आपके घर आ जाएगा. पैन कार्ड इनकम टैक्स फाइल करने के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसकी फुल फॉर्म परमानेंट अकाउंट नंबर है. पैन कार्ड इनकम टैक्स विभाग जारी करता है.

सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे  – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप

जब किसी नाबालिग का पैन कार्ड बनावाना होता है तो उस पैन कार्ड में नाबालिग के साइन और फोटो नहीं होते हैं. साइन और फोटो जब नाबालिग 18 साल का हो जाएगा तो अपडेट कराने के बाद आएंगे. पैन कार्ड बनवाने की प्रकिया में ज्यादा समय नहीं लगता है.

नाबालिग के लिए पैन कार्ड अप्लाई करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterCont.net.html
  • फॉर्म 49 A भरने के लिए सभी निर्देश पढ़ें
  • आवेदक की उचित कैटेगरी चुनें और निर्देशों का पालन करें
  • सभी व्यक्तिगत जानकारी भरें
  • नाबालिग की उम्र का प्रमाण और साथ ही माता-पिता, अभिभावक  का फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ जैसे पता प्रमाण, पहचान प्रमाण अपलोड करें
  • अभिभावक या माता-पिता के हस्ताक्षर अपलोड किए जाएंगे
  • 107 रु.की फीस (अनिवासी भारतीयों के लिए 989 रु.) का भुगतान करके आगे बढ़ें आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं
  • फॉर्म भरने के बाद ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करें। आपको एक रसीद नंबर मिलेगा जिसका उपयोग आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है
  • डिमांड ड्राफ्ट (यदि भुगतान के एक मोड के रूप में चुना गया है) के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़ों (यदि अपलोड नहीं किया गया है) को जमा करें
  • लिफाफे पर “APPLICATION FOR PAN”और “Acknowledgement Number” लिखकर निम्नलिखित पते पर भेजें:

इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट,
NSDL ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड,
5 वीं मंजिल, मन्त्री स्टर्लिंग, प्लॉट नंबर 341, सर्वे नं. 997/8,
मॉडल कॉलोनी, दीप बंगला चौक के पास,
पुणे – 411016

  • एक बार जब आपका आवेदन पूरा हो जाएगा तो आपको अपनी ईमेल आईडी पर एक मेल मिलेगा
  • सफल वैरिफिकेशन के बाद 10-15 दिनों के भीतर पैन कार्ड को आपके द्वारा दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा

नाबालिग के लिए पैन कार्ड अप्लाई करने की ऑफलाइन प्रक्रिया

नाबालिग के लिए पैन कार्ड अप्लाई करने की ऑफलाइन प्रक्रिया (Offline Apply PAN Card for Minors) नीचे बताई गई है

  • Https://tin.tin.nsdl.com/pan/Instructions49A.html पर फॉर्म भरने के निर्देश पढ़ें
  • फॉर्म 49A को आधिकारिक NSDL वेबसाइट
  • https://www.tin-nsdl.com/downloads/pan/download/Form49A_NSDL%20e-Gov_01.06.16.pdf से डाउनलोड करें
  • सभी जानकारियों को ध्यान से भरें और आवश्यक दस्तावेज़ों की कॉपी जमा करें
  • बच्चे की दो फोटो जमा करें, हालाँकि, यह पैन कार्ड पर दिखाई नहीं देगी
  • फॉर्म को फीस के साथ नज़दीकी NSDL  कार्यालय में जमा करें
  • वैरिफिकेशन सफलतापूर्वक होने के बाद पैन कार्ड को उल्लिखित पते पर भेजा जाएगा

ऐसे में नाबालिग का पैन कार्ड कुछ ही दिनों में बनकर आ जाएगा. नया पैन कार्ड बनवाने की फीस 107 रुपये है. इसे भी आपको ऑनलाइन ही पे करना होगा. पैन कार्ड का कई जगह इस्तेमाल होता है जैसे की- टैक्स भरने के लिए ITR भरने और TDS क्लेम करने के लिए. पैन कार्ड बनवाने के लिए अगर आप खुद ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते हैं तो किसी की मदद से भी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here