नइ दिल्ली- आखिरकार भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर ही दी। इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार आधी रात के बाद पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की।
इस हमले में 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के करीब 900 आतंकियों को निशाना बनाया गया.
भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है और इसका नाम दिया है ‘ऑपरेशन सिंदूर’। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी।
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डॉयरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, भारत ने 24 मिसाइलें दागी हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर को पूरी रात मॉनिटर करते रहे।
जहां हुआ हमला वहां कितने आतंकी मौजूद थे-
- बहावलपुर- 250 से ज्यादा
- मुरीदके- 120 से ज्यादा
- मुजफ्फराबाद- 110-130 से ज्यादा
- कोटली- 75-80
- गुलपुर- 75-80
- भिंबर- 60
- चक अमरू- 70-80
- सियालकोट- 100
कहां था किस आतंकी संगठन का ठिकाना-
- बहावलपुर के मरकज सुभान अल्लाह में जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना
- मुरीदके के मरकज तैयबा में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना
- तहरा कलां के सरजल में जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना
- सियालकोट के मेहमूना जोया में हिजबुल मुजाहिदीन का ठिकाना
- बरनाला के मरकज अहले हदीत में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना
- कोटली के मरकज अब्बास में जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना
- कोटली के मसकर राहील शाहिद में हिजबुल मुजाहिदीन का ठिकाना
- मुजफ्फराबाद के शवाई नल्ला कैंप में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना
- मुजफ्फराबाद के सैयदना बिलाल कैंप में जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना
भारत ने हमले को लेकर कहा कि यह अभियान ‘केंद्रित और सटीक’ था. भारत ने साथ ही कहा कि उसके पास पहलगाम हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों की स्पष्ट संलिप्तता की ओर इशारा करने वाले विश्वसनीय सुराग और सबूत हैं. इन सटीक हमलों के बाद भारत ने विश्व के कई देशों से संपर्क साधा और उनके वरिष्ठ अधिकारियों को पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाइयों की जानकारी दी.