प्याज की बढ़ती कीमत पर बड़ा प्रहार, सरकार के भंडार से सजेगा बाजार

नई दिल्ली – प्याज की आसमान छूती कीमतों ने आम आदमी को परेशान करके रख दिया है. देश के ज्यादातर लोग बाजार से प्याज खरीदना भूल गए हैं. खुदरा बाजार में प्याज की बढ़ती कीमतों पर सरकार ने बड़ा प्रहार करने की योजना तैयार की है और अब वह अपने भंडार में रखे प्याज को बाजार में उतारेगी. सरकार ने मंगलवार को ही कहा है कि वह प्याज की कीमतों पर कड़ी नजर रख रही है और अस्थायी आपूर्ति बाधाओं के बीच कीमतों को कंट्रोल करने के लिए खुदरा बाजार में बफर स्टॉक से अधिक मात्रा में प्याज उतारेगी.

खुदरा बाजार में 58 रुपये किलो प्याज

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में प्याज का खुदरा मूल्य 67 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि पूरे देश में इसका औसत खुदरा मूल्य 58 रुपये प्रति किलोग्राम है. सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि सरकार ने त्योहारी मौसम और मंडियों के बंद होने के कारण पिछले 2-3 दिनों में कुछ बाजारों में प्याज की आपूर्ति में अस्थायी बाधा को दूर करने के लिए प्याज आपूर्ति को बढ़ाने का फैसला किया है.

घट रहे हैं टमाटर के दाम

बयान में कहा गया है कि सरकार बाजार के घटनाक्रमों से वाकिफ है और प्याज की कीमतों को स्थिर करने के लिए उचित कदम उठा रही है. इस बीच, सरकार ने यह भी कहा है कि मंडियों में कीमतों में गिरावट के साथ टमाटर की खुदरा कीमतें नीचे आ रही हैं. आजादपुर मंडी में साप्ताहिक औसत कीमत 27% घटकर 4,000 रुपये प्रति क्विंटल और महाराष्ट्र के पिंपलगांव में साप्ताहिक औसत कीमत 35% घटकर 2,250 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश के मदनपल्ले में कुल साप्ताहिक आवक में 20% की वृद्धि के बीच साप्ताहिक औसत कीमत 26% घटकर 2,860 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है. कर्नाटक के कोलार में साप्ताहिक औसत कीमत 27% घटकर 2,250 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here