असम से अकोला होकर LTT के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन

अकोला-ग्रीष्मकालान अवकाश में यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए रेल विभाग की ओर से नियोजन किया जा रहा है। लेकिन यात्रियों की संख्या कम नहीं हो रही है रेल विभाग ने आसाम के डिब्रूगढ़ से अकोला होकर एलटीटी के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। यह ट्रेन डिब्रूगढ से 27 मई को रवाना होकर 29 मई की रात 9 बजकर 30 मिनट पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल्स पहुंचेगी।

ट्रेन में बढ़ती यात्रियों की संख्या के कारण विगत दो माह तक सभी ट्रेन की आरक्षित टिकटें हाऊसफुल चल रही है। जिससे यात्रियों को टिकट मिलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को राहत देने के लिए रेल विभाग की ओर सेविशेष प्रयास किया जा रहा है। लेकिन ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

नागपुर से मुम्बई, हावड़ा से मुम्बई तथा वापसी में सभी ट्रेन में आरक्षित टिकटें हाऊसफुल चल रही है। जबकि 100 से लेकर 150 तक वेटिंग चल रही है। ऐसे में आकस्मिक स्थिति में यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ जाती है। रेल विभाग प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों के अलावा स्पेशल ट्रेन भी चला रहा है किंतु रेल विभाग के यह प्रयास ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हैं। रेल विभाग ने आसाम के गढ़ से वन वे स्पेशल ट्रेन क्रमांक 0512 चला रही है।

कब कहा पोहोचेगी?

यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से 27 मई 2023 कोसुबह 5 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। यह ट्रेन गुहाटी, डानकुणी, खरगपुर बिलासपुर होते हुए 29 मई को सुबह 5 बजकर 58 मिनट पर गोंदिया, 8 बजे नागपुर, 12 बजकर 17 मिनट पर अकोला, 2 बजकर 20 मिनट पर भुसावल 6 बजकर 43 मिनट पर मनमाड, 8 बजकर 22 मिनट पर कल्याण तथा 9 बजकर 30 मिनट पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल्स पहुंचेगी। यह 17 डिब्बों की ट्रेन है, इस ट्रेन के चलते नागपुर से एलटीटी जाने वाले यात्रियों को कुछ प्रमाण में राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here