
प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर क्या है नियम
अगर आप प्लेटफॉर्म टिकट के साथ सफर करते हैं तो कोई भी आपको ट्रेन से बाहर नहीं निकाल सकता है। कई लोग भारतीय रेलवे के इस नियम के बारे में नहीं जानते हैं। भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार अगर आप जल्दबाजी या फिर इमरजेंसी में ट्रेन में चढ़ जाते हैं तो आपको सबसे पहले टीटीई से मिलना होगा। टीटीई से मिलने के बाद आपको उससे अगले स्टेशन की टिकट लेनी होगी और 250 रुपये फाइन देना होगा।
वेटिंग टिकट के लिए क्या है नियम
अगर आप ऑनलाइन वेटिंग टिकट लेते हैं और वो कन्फर्म नहीं होता है तो आप ट्रेन में सफर नहीं कर सकते हैं। वैसे तो वेटिंग टिकट से सफर करना अमान्य है। अगर आप इस टिकट के साथ पकड़े जाते हैं तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।



