वाइस ऑफ मिडिया अकोला जिल्हा की और से जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना, पत्रकारों की मांगों का सौंपा ज्ञापन

अकोला- वॉइस ऑफ मीडिया संगठन द्वारा पत्रकारों की लंबित मांगों के लिए गुरुवार को राज्य भर में धरना दिया गया. इस आंदोलन को समर्थन देते हुए अकोला के वॉइस ऑफ मीडिया के पदाधिकारी भी इस धरना आंदोलन में शामिल हुए. अपनी मांगे शासन तक पहुंचाने के लिए अकोला जिलाअधिकारी कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया गया. धरना आंदोलन के बाद पत्रकारों ने प्रभारी निवासी जिलाधिकारी विश्वनाथ घुगे को निवेदन प्रस्तुत किया, जिसके बाद प्रभारी निवासी जिलाधिकारी ने पत्रकारों की भावना शासन तक पहुंचानेका आश्वासन दिया.

 

पत्रकार और उनके परि- वार की समस्या हल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आगे आई वॉइस ऑफ मीडिया के नेतृत्व में गुरुवार को राज्य भर में एक ही समय धरनाआंदोलन किया गया. वॉइस ऑफ मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काले, प्रदेश अध्यक्ष अनिल मस्के, विदर्भ विभागीय अध्यक्ष मंगेश खटीक की अगुवाई में किए गए इस आंदोलन को भारी सफलता मिली. ४४ डिग्री तापमान होने के बाद भी अकोला के पत्रकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया.

पत्रकारों को अधिस्वीकृति पत्रिका दी जाए..

पत्रकारों के लिए स्वतंत्र कल्याणकारी महामंडल स्थापित कर उसे अधिक से अधिक निधि दीजाए, पत्रकारिता में ५ साल पूरा करने वाले पत्रकारों को अधिस्वीकृति पत्रिका दी जाए, समाचार पत्रों को वर्तमान समय में विज्ञापन पर लागू की गई जीएसटी रद्द की जाए, पत्रकारों के घरों के लिए विशेष रूप से सरकारी भूखंड देने का निर्णय लिया जाए, कोरोना काल में अपनी जान गवाने वाले पत्रकारों कोफ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा देकर उनके परिवार का पुनर्वासन किया जाए, शासन द्वारा वर्तमान समय के विज्ञापन का निर्णय क वर्ग दैनिक या मा- रक है लघु सैनिकों के माध्यम व वर्ग दैनिक के समान ही विज्ञापन दिए जाएं, साप्ताहिक को भी उस प्रमाण में विज्ञापन दिए जाए आदि मांगों को लेकर यह धरनाआंदोलन किया गया.

इस धरना आंदोलन में वॉइस ऑफ मीडिया के अकोला जिला अध्यक्ष संजय खांडेकर, कार्य अध्यक्ष रूबेन वालके, विजय केंदरकर, उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, सचिव विमल जैन, सह सचिव अनूप ताले, कोषाध्यक्ष एडवोकेट समीर सिंह ठाकुर, कार्यवाहक प्रमोद मोहरील, मनोहर मानकर,संगठक विलास देशमुख, प्रवक्ता उमेश अलोने, प्रचारक ओलवे, महानगर अध्यक्ष धनंजय साबले, उपाध्यक्ष मुकेश जुमले ,दीपक गवई,श्रीकांत राऊत, सचिव मधु कस्बे, कोषाध्यक्ष विष्णु गावंडे,कार्यवाहक विशाल पुरंदरे, वर्षा मोरे, संजय सोनार, संतोष आदी प्रमुखता उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here