अकोला में 24 फरवरी को 262 पदभरती के लिए रोजगार मेला

अकोला-  जिले के अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु जिला कौशल विकास एवं रोजगार केन्द्र द्वारा अकोला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन प. दीन दयाल उपाध्याय रोजगार मेला यह 24 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में 170 पदों को भरने के अलावा मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना में 92 पदों पर इंटर्नशिप करने का अवसर भी मिलेगा।बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक औद्योगिक वसाहत स्थित अप्पू पुतला क्षेत्र में अकोला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के हॉल में होगी.

यह होंगे महत्वपूर्ण पद 

टारगेट सिक्योरिटी कंपनी में 15 सुरक्षाकर्मी (शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण, आयु सीमा 21 से 45 वर्ष), भारतीय जीवन बीमा निगम में 30 बीमा सखी (उम्र 25 से 65, शैक्षणिक योग्यता 12वीं), पीपल ट्री ऑनलाइन में केयरटेकर के 20 पद (आयु 21 से 29, योग्यता एएनएम, जीएनएम) और मशीन ऑपरेटर के 20 पद (उम्र 18 से 30, न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण)। छ.संभाजीनगर में नवभारत फर्टिलाइजर फील्ड ऑफिसर के 35 पद (आयु सीमा 18 से 28, 10वीं, 12वीं या स्नातक), और कृषि अधिकारी के 15 पद (आयु 21 से 35, कृषि डिप्लोमा या डिग्री)। ब्लू डार्ट कूरियर सर्विस डिलीवरी बॉय के 10 पद (आयु 18 से 30, न्यूनतम 12वीं), बैंक ऑफिस असिस्टेंट (आयु 18 से 30, स्नातक, कंप्यूटर ज्ञान) 20 पद भरेगी। जॉन डीरे कंपनी, पुणे में प्रशिक्षुओं के 20 पद (आयु सीमा 18 से 24, मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स में से कोई भी डिग्री) भरे जाने हैं।

ऐसे कर सकते हैं एंट्री

बैठक में भागीदारी वेबसाइट www.rojgar.mahaswayam.gov.in पर जाकर लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके की जा सकती है। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत, 18 से 35 आयु वर्ग के 92 उम्मीदवारों (एएनएम, जीएमएन, 12वीं, डिप्लोमा, आईटीआई, स्नातक आदि विभिन्न योग्यताओं के साथ)  ओजोन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, आइकन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, वॉसटॉक इंडस्ट्रीज, गुजराज अंबुजा एक्सपोर्ट लिमिटेड, साईराज एग्रो इंडस्ट्रीज, प्राजक्ता एग्रो मशीनरी, गोदावरी लाइफ साइंस आदि कंपनियों में प्रशिक्षण का अवसर दिया जाता है। आप महास्वयम वेबसाइट पर जाकर अपने इंटर्न लॉगिन के माध्यम से अपनी भागीदारी दर्ज करा सकते हैं।
उम्मीदवारों को अपने स्वयं के खर्च पर शैक्षणिक दस्तावेजों, बायोडाटा और तस्वीरों के साथ 24 फरवरी को अकोला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागृह में उपस्थित होना चाहिए और अवसर का लाभ उठाना चाहिए। सहायक आयुक्त प्रफुल्ल शेलके ने किसी भी समस्या होने पर मोबाइल नंबर (0724) 2433849 या 8983419799 पर संपर्क करने की अपील की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here