विदर्भ में बढ़ा ओमाइक्रोन का ख़तरा बुलढाना में मिला मरीज

बुलढाना: मुंबई और उपनगरों में के बाद अब मराठवाड़ा और विदर्भ में ओमिक्रॉन कोरोना के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश के उस्मानाबाद और बुलढाना जिलों में आज ओमाइक्रोन के नए मरीज मिले हैं. इसलिए मराठवाड़ा और विदर्भ की चिंता भी बढ़ गई है। मराठवाड़ा और विदर्भ में प्रतिबंध कड़े किए जाने की संभावना है।

उस्मानाबाद में 2 मरीज मिले हैं। यूएई से बावी आए मरीज में ओमाइक्रोन पॉजिटिव पाया गया है। इसीलिए बावित में धारा 144 लागू कर दी गई है और गांव में 5 मरीज हैं, जिनमें से दो की रिपोर्ट ओमाइक्रोन संक्रमित हो चुकी है, जबकि अन्य की रिपोर्ट का इंतजार है. वही बुलढाना में भी एक मरीज मिला है.

प्रदेश में ओमाइक्रोन मरीजों की संख्या 31

राज्य में ओमाइक्रोन के तीन नए मरीज मिलने के साथ ही ओमाइक्रोन संक्रमितों की संख्या अब 31 पहुंच गई है। कल संख्या 28 थी, कल एक दिन में 8 मरीज मिले थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here