अकोला- भारत में ट्रेनों में लाखों लोग रोजाना सफर करते हैं। जिनमें सबसे ज्यादा जनरल और स्लीपर कोच में सफर करने वाले लोग होते हैं। लेकिन ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या कम होने की वजह से हर ट्रेन के जनरल कोचेस में क्षमता से दोगुना, तीनगुना संख्या में नागरिक सफर करते नजर आते हैं। कई ट्रेनों की हालत तो ऐसी होती है कि उनमें पैर फैलाने के लिए जगह तक नहीं होती है। जिस कारण जनरल कोच बढ़ाने की की मांग अनेक बरसों से होती रही है। जिसे देखते हुए सरकार अब इस कमी को पूरी करने के लिए तैयारी कर रही है।
रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए एक अहम घोषणा की है यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोचों की संख्या दोगुनी कर रही हैं। जिससे यात्री अधिक आरामदायक एवं सुविधाजनक यात्रा का अनुभव कर सकें। इस सुविधा का लाभ अकोला रेलवे स्थानक से होनेवाली ट्रेनों के यात्रियों को भी होगी। क्योंकि अकोला रेलवे स्थानक से होकर चलनेवाली ट्रेनों में कोच बढ़ाने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है।