मुंबई- गूगल मैप ने सफर काफी आसान कर दिया है। लोकेशन डालते ही पूरी दिशा आपके स्क्रीन पर आ जाती है, लेकिन कभी कभी ट्रेकिंग, गांव-देहात के इलाकों या विदेशी यात्राओं के दौरान इंटरनेट नहीं मिलता और गूगल मैप्स काम करना बंद कर देता है। ऐसे में लोग रास्ता ढूंढने को परेशान हो जाते हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि गूगल मैप्स बिना इंटरनेट के भी चलाया जा सकता है। ऑफलाइन मैप्स केवल गूगल मैप्स एप में काम करते हैं। ब्राउजर पर नहीं। एंड्रॉइड और गूगल फोन में यह पहले से इंस्टॉल होता है, आईओएस यूजर्स को एप स्टोर से डाउनलोड कर लॉगइन करना होगा। इसके बाद जब आप ऐसी जगहों पर जाएं जहां नेटवर्क न मिले, इंटरनेट महंगा हो या डाटा ऑफ करने की जरूरत पड़े तो पहले से ऑफलाइन मैप डाउनलोड कर लें। यह तरीका सुरक्षित भी माना जाता है।
कैसे डाउनलोड करें, पूरा स्टेप
एप खोलें और जहां जाना है वह लोकेशन डालें। अगर वह जगह डाउनलोड किए गए एरिया के भीतर है तो स्टेप बाय स्टेप ड्राइविंग डायरेक्शन स्क्रीन पर मिल जाएगा। ऑनलाइन सर्विस न होने के कारण लाइव ट्रैफिक डेटा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट रूट, पैदल व साइकिल चलाने वाले डायरेक्शन के विकल्प बंद रहते हैं। इसके बावजूद ड्राइविंग नेविगेशन पूरी तरह काम करता है, इसलिए यात्रा के दौरान किसी भी मुश्किल से बचा जा सकता है।




