अकोला-एसटी महामंडल ने एप विकसित किया है। नए वर्ष में वह यात्रियों की सेवा में उपलब्ध होगा। जिससे अब यात्रियों को बसस्थानक पर बस का इंतजार करते बैठना नहीं पड़ेगा। राज्य परिवहन महामंडल की बस से यात्रा करते समय ग्राहकों की निगाहे लगातार घड़ी की ओर रहती है। बस समय पर लगेगी क्या ? बस कब आएगी? बस कहां रूकी है? लेकिन अब इस एसटी बस की अद्ययावत जानकारी यात्रियों को केवल एक क्लिक पर मिलने वाली है, ऐसी जानकारी एसटी महामंडल विभाग अकोला से प्राप्त हुई है।
सुविधा के लिए ‘वेईकल ट्रैकिंग सिस्टम’
अकोला विभाग में 9 डिपो में लगभग 325 बसें है। एसटी से प्रतिदिन लाखों यात्री यात्रा करते है। यात्रियों को जिस बस से यात्रा करनी हो, उस बस का लाइव लोकेशन, टिकट आरक्षण, समीप का बसस्थानक, बसों का मार्ग शिकायतें ऐसे विभिन्न सुविधाएं घर बैठे एक ही क्लिक में उपलब्ध हो सके इसके लिए मोबाइल एप विकसित करने का निर्णय लिया था। यह एप अब यात्रियों की सेवा में नए वर्ष में दाखिल होगा। एसटी महामंडल की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए ‘वेईकल ट्रैकिंग सिस्टम’ (वीटीएस) प्रणाली विकसित की है। इस प्रणाली से अब रेलवे की तरह एसटी के यात्रियों को घर बैठे बस का लोकेशन देखने को मिलेगा।
विभाग की सभी बसों में जीपीएस प्रणाली लगाई गई है। फिलहाल उसकी जांच प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही ग्राहकों के लिए मोबाइल एप शुरू होने वाला है। पश्चात यात्रियों को बसस्थानक में बस का इंतजार का इंतजार करते हुए बैठना नहीं पड़ेगा। एप का करने के लिए यात्रियों के मोबाइल में इंटरनेट होना आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्र में इसकी रेंज भी महत्वपूर्ण रहेगी। इंटरनेट से मोबाइल पर यात्रियों को घर बैठे बस का लोकेशन देखना संभव होगा। एखादे मार्ग पर चलती बस में यदि बिगाड़ हुआ तो इसकी जानकारी यात्रियों को एप द्वारा मिलेगी। गुगल प्ले स्टोअर से एसटी महामंडल का वेईकल ट्रैकिंग सिस्टीम एप यात्रियों ने डाऊनलोड करने के पश्चात ही एसटी का लोकेशन समजेगा, ऐसी जानकारी सूत्रो से मिली है।