बैंक हॉलिडे – दिवाली के बाद अब नवंबर के महीने में देश भर में बैंक करीब 10 दिन बंद रहने वाले हैं। इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर से मिली है। 30 दिन के नवंबर के महीने में कई सारे त्योहार हैं, जिनके कारण बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।
नवंबर में गुरु नानक जयंती जैसे कई फेस्टिवल
नवंबर महीने में गुरु नानक जयंती, कार्तिका पूर्णिमा, रहस पूर्णिमा, कनकदास जयंती, वांगला फेस्टिवल, कन्नड़ राज्योत्सव, कुट फेस्टिवल, और सेंग कुत्सनेम जैसे त्योहार हैं। क्योंकि इनमें से ज्यादातर त्योहार रीजनल हैं। इसलिए भारत में ज्यादातर बैंक इन स्पेशल दिनों में खुले रहेंगे। जिन राज्यों में यह रीजनल त्योहार मनाए जाते हैं, बस वहां बैंक एक साथ बंद रहेंगे।
अक्टूबर का महीना खत्म होने वाला है और नवंबर की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक (Bank) से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो इन छुट्टियों के दिनों को छोड़कर आप बैंक जा सकते हैं। ऐसे में यहां देखें नवंबर महीने में आपके राज्य और शहर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे…
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर महीने अपनी वेबसाइट पर बैंक हॉलिडे लिस्ट को अपडेट करता है। आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे चेक कर सकते हैं। बता दें कि लिस्ट के मुताबिक नवंबर महीने की शुरुआत बैंक में छुट्टी के साथ हो रही है। ऐसे में अगर आपको पहले दिन यानी 1 नवंबर को बैंकिंग से जुड़ा कोई काम है, तो उसे पहले ही जल्द से जल्द निपटा लें।