नई दिल्ली– मेडिकल के क्षेत्र में करियर का सपना देख रहे युवाओं के लिए काम क की पढ़ाई की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है. नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का सिलेबस अब बदल गया है. साथ ही मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें भी बढ़ा दी गई हैं.
एनएमसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मेडिकल कोर्स के 2024-29 बैच में MBBS में प्रवेश लेने वाले छात्रों को नए सिलेबस से पढ़ाया जाएगा. इस सिलेबस के तहत अब MBBS Course में 24 की बजाए 21 सीटें होंगी. इसमें से 3 विषयों को घटा दिया गया है.
MBBS की 150 सीटें
नेशनल मेडिकल कमीशन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नए सेशन में मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सीटें अब 150 हो जाएंगी. इससे पहले हर मेडिकल कॉलेज में 100 सीटें रखी गई हैं. ऐसे में जब कोई नया मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होता है तो उसमें भी 100 सीटें MBBS की बढ़ जाती हैं.एनएमसी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 के बाद, चिकित्सा शिक्षा में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए नए मेडिकल कॉलेज शुरू करने के लिए अनुमति पत्र (एलओपी) केवल वार्षिक प्रवेश क्षमता के लिए जारी किए जाएंगे। ऐसे कॉलेजों में कम से कम 21 विभाग होने चाहिए.
एनएमसी नियंत्रण कक्ष में होगी लाइव-स्ट्रीम
नए कॉलेजों को शिक्षण अस्पतालों में कक्षाओं और रोगी देखभाल को एनएमसी नियंत्रण कक्ष में लाइव-स्ट्रीम करना होगा. चिकित्सा शिक्षा नियामक ने नए कॉलेजों के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रत्येक दस लाख आबादी पर 100 एमबीबीएस सीटों के अनुपात का पालन करना अनिवार्य कर दिया है.
एमबीबीएस छात्रों के प्रवेश के लिए अनुमोदित एक मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा संस्थान के लिए कॉलेज और उसके संबंधित शिक्षण अस्पतालों में आवास की सुविधा होगी. साथ ही. कॉलेज विभागों में कर्मचारियों (शिक्षण और तकनीकी) और उपकरणों की न्यूनतम आवश्यकताओं को निर्धारित करना होगा.