नागपुर से पुणे सफ़र का समय14 घंटे से घटकर आठ घंटे रह जाएगा ,गडकरी का एक और बड़ा ऐलान

नितिन गडकरी ने कहा कि नागपुर से पुणे जाने वाले लोगों के लिए सफर का समय घटकर आठ घंटे रह जाएगा. अभी इस सफर को तय करने में 14 घंटे तक का समय लगता है.

NHAI: देशभर में एक्‍सप्रेस वे का जाल तेजी से फैलने से लोगों को आवागमन में आसानी हुई है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से तेजी से एक्‍सप्रेस वे और हाइवे का न‍िर्माण हो रहा है. अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक नागपुर से पुणे जाने वाले लोगों के ल‍िए एक और ऐलान क‍िया है. गडकरी ने कहा कि नागपुर से पुणे जाने वाले लोगों के लिए सफर का समय घटकर आठ घंटे रह जाएगा. अभी इस सफर को तय करने में 14 घंटे तक का समय लगता है.

सफर के समय को कम करने का तरीका

नितिन गडकरी ने कहा कि यात्रा समय को कम करने के लिए नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग (Nagpur-Mumbai Samruddhi Mahamarg) को नए प्रस्तावित पुणे-छत्रपति संभाजीनगर एक्सिस कंट्रोल ग्रीन एक्सप्रेस-वे से छत्रपति शंभाजीनगर के पास जोड़ा जाएगा. फिलहाल सड़क मार्ग से नागपुर से पुणे जाने में 14 घंटे का वक्त लगता है. इस समय को कम करने के लिए यह तरीका अपनाया जाएगा.

निर्माण NHAI की तरफ से किया जाएगा

गडकरी ने एक ट्वीट में यह भी बताया क‍ि सड़क का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की तरफ से किया जाएगा. अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले गडकरी ने प‍िछले द‍िनों कहा था क‍ि कोई भी शख्‍स यद‍ि सड़क पर गलत तरीके से पार्क क‍िए गए व्‍हीकल की तस्वीर भेजता है तो उसे 500 रुपये का इनाम द‍िया जाएगा. उन्‍होंने कहा था, सरकार जल्‍द इस तरह का कानून लाएगी.

नितिन गडकरी ने कहा था कि सड़कों पर गलत तरीके से खड़े गए क‍िए गए वाहनों के कारण भी जाम की समस्‍या से जूझना पड़ता है. उनकी इस घोषणा को सुनकर हर आदमी हैरान है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, यद‍ि कोई व्‍यक्‍त‍ि अपने वाहन को गलत तरीके से पार्क करता है तो उससे इस गलती पर 1,000 रुपये का जुर्माना ल‍िया जाएगा. यह कानून लागू होने के बाद जाम और सड़क हादसों में कमी आने की उम्‍मीद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here