केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जीने बस दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती को देखते हुए, बस बॉडी के निर्माण के लिए मानकों को मिली मंजूरी

नई दिल्ली– देश में बस दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। जिस पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने चिंता जताई है। साथ ही हादसों को रोकने के लिए कुछ जरूरी कदम भी उठाए हैं। इसको लेकर उन्होंने विस्तार से जानकारी दी है। नितिन गडकरी ने ट्विटर पर लिखा कि बस दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर, भारत में बस बॉडी निर्माण की गुणवत्ता बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता है। मैंने अब बस बॉडी के निर्माण के लिए मानकों को मंजूरी दे दी है, जो ओईएम और बस बॉडी बिल्डर्स दोनों पर समान रूप से लागू होंगे।

 

उन्होंने आगे कहा कि ये कदम भारत में बसों की गुणवत्ता में और सुधार का मार्ग प्रशस्त करेगा, जिसमें हादसे के दौरान यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने पर प्राथमिक ध्यान दिया जाएगा। सुझाव मांगने के लिए मंत्रालय द्वारा इन मानकों के लिए मसौदा अधिसूचना प्रकाशित की जा रही है। मुझे उम्मीद है कि सभी हितधारक सभी बस यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस पहल का समर्थन करेंगे।

तमिलनाडु में हुआ था बड़ा हादसा

तमिलनाडु के कुन्नूर स्थित मारापलम के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक बस खाई में जा गिरी। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हुए। पुलिस के मुताबिक बस ऊटी से मेट्टुपालयम जा रही थी। तभी वो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घटना में कई गंभीर रूप से घायल हुए थे।

आंकड़े हैं चिंताजनक

रिपोर्ट्स के अनुसार देश में हर साल 4.50 करोड़ से ज्यादा सड़क हादसे होते हैं, जिसमें डेढ़ लाख लोगों की मौत हो जाती है। साथ ही घायलों का आंकड़ा साढ़े चार लाख से ज्यादा है। पिछले काफी वक्त से सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इसको लेकर कई अहम कदम उठाए। इस दिशा में अभी काफी काम करने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here