जानिए टीडीएस का नया दायरा
नए नियम के अनुसार, अगर कोई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर किसी कंपनी के स्पॉन्सर्ड आइटम को प्रचार के बाद अपने पास रख लेता है तो उसे उसका भी टीडीएस देना होगा. लेकिन इन चीजों को लौटा देने पर यह प्रावधान लागू नहीं होगा.
जानिए कहां-कहां लगेगा टीडीएस
टीडीएस किसी को दिए जाने वाले बस नकद बेनेफिट्स पर ही नहीं कटेगा,बल्कि यह कंपनी के डायरेक्टर्स को दिए जा रहे शेयर्स, कार, स्पॉन्सर्ड बिजनेस ट्रिप या कान्फ्रेंस आयोजन पर भी लगेगा. इसके अलावा, अगर बेनेफिट या भत्ता, मालिक, डायरेक्टर या किसी रिलेटिव को दिया जा रहा हो तब भी उन्हें टीडीएस देना पड़ेगा. इसके अलावा, डॉक्टरों को दिए जाने वाले फ्री सैंपल्स, टिकट व अन्य स्पॉन्सर्ड सामग्रियों पर भी अब टीडीएस लगेगा.
यहां लागू नहीं होगा यह नियम
अब बात करते हैं कि यह नियम कहां लागू नहीं होगा. अगर कस्टमर्स को सेल्स डिस्काउंट, कैश डिस्काउंट, या रिबेटेड ऑफर्स दिए जाते हैं तो वहां नया नियम लागू नहीं होगा. लेकिन यहां भी क्लॉज है. अगर कोई विक्रेता उपरोक्त के अलावा किसी और तरह का डिस्काउंट देता है तो उस पर टीडीएस लागू होगा.