मुंबई- सरकार ने UPI यूजर्स को एक बड़ी खुशखबरी दी है । नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने UPI के जरिए भुगतान करने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब यूजर्स गोल्ड लोन, बिजनेस लोन और FD की रकम भी UPI के जरिए भेज सकते हैं। इसके साथ ही लोन अकाउंट को UPI अकाउंट से भी लिंक किया जा सकेगा। इसके जरिए आप क्रेडिट कार्ड से लेकर बिजनेस लोन तक का भुगतान Paytm, PhonePe, Google-Pay जैसे UPI ऐप्स के जरिए कर सकेंगे। यह नियम 1 सितंबर, 2025 से लागू होगा। यह जानकारी सामने आई है ।
बैंक जाए बिना ऋण राशि निकाली जा सकती है
नए नियम के तहत भुगतान के तरीके को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए, एनपीसीआई ने हाल ही में कई अहम फैसले लिए हैं। अब एक बार फिर भुगतान का दायरा बढ़ाने की घोषणा की गई है। फ़िलहाल, यूपीआई उपयोगकर्ता केवल बचत खाते या ओवरड्राफ्ट खाते को ही यूपीआई से लिंक कर सकते हैं और इसके ज़रिए ही भुगतान कर सकते हैं। कुछ रुपे क्रेडिट कार्ड भी यूपीआई से जुड़ गए हैं, लेकिन उनकी संख्या कम है। अब नए नियम से ग्राहक गोल्ड लोन और पर्सनल लोन के लिए बिना बैंक जाए ऑनलाइन पैसे निकाल सकेंगे।
एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक का भुगतान
यूपीआई के मौजूदा नियम P2M मनी ट्रांसफर की अनुमति देते हैं, लेकिन नए नियमों के लागू होने से आप P2P के साथ-साथ P2PM ट्रांजेक्शन भी कर सकेंगे। इतना ही नहीं, आप कैश भी निकाल सकेंगे। दरअसल, NPCI ने इसके लिए कुछ नियम भी तय किए हैं। जैसे, यूज़र्स एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक का भुगतान कर सकेंगे।एक दिन में नकद निकासी की सीमा सिर्फ़ 10,000 रुपये ही है। इसके अलावा, पी2पी दैनिक लेनदेन की सीमा भी बढ़ाकर 20 कर दी गई है। इसके साथ ही, बैंक यह भी तय करेगा कि आप यूपीआई के ज़रिए कौन-कौन से भुगतान कर पाएँगे।
मान लीजिए आपने पर्सनल लोन लिया है, तो बैंक को सिर्फ़ अस्पताल के बिल या स्कूल या कॉलेज की फ़ीस के लिए ही लोन की राशि मंज़ूर करनी चाहिए। यह सुविधा ख़ास तौर पर छोटे कारोबारियों के लिए फ़ायदेमंद होगी जो 2-3 लाख रुपये तक का बिज़नेस लोन लेते हैं और उन्हें हर बार भुगतान के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।