ऑल इंडिया कोटा सीट्स के लिए नीट पीजी स्कोर कार्ड आज हो सकता है जारी

नई दिल्लीआयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – पीजी 2024 का स्कोर कार्ड आज जारी किया जा सकता है। स्कोर कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी स्कोर कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। यह स्कोर कार्ड ऑल इंडिया कोटा की 50% सीटों पर काउंसिलिंग के जारी किया जायेगा।

कैसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोर कार्ड

नीट पीजी स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोर कार्ड के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी मांगी गई डिटेल भरकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी उम्मीदवार को स्कोर कार्ड पृथक से नहीं भेजा जायेगा।

काउंसिलिंग के रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर से होंगे शुरू

ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी सीट्स के लिए काउंसिलिंग 20 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए 26 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।

नीट पीजी काउंसिलिंग शेड्यूल

  • पहले चरण के लिए काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन की तिथि: 20 से 26 सितंबर 2024
  • च्वाइस लॉकिंग: 26 सितंबर शाम 4 बजे से रात्रि 11 बजकर 55 मिनट तक
  • सीट आवंटन प्रक्रिया: 27 से 29 सितंबर 2024
  • पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने की तिथि: 30 सितंबर 2024
  • आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग: 1 से 8 अक्टूबर 2024
  • आपको बता दें कि नीट पीजी काउंसिलिंग तीन चरणों में पूर्ण की जाएगी। पहले चरण की काउंसिलिंग समाप्त होने के बाद दूसरे चरण की काउंसिलिंग 14 अक्टूबर से 2 नवंबर एवं तीसरे चरण की काउंसिलिंग 7 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 तक पूर्ण की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here