भारत में पहली बार यहाँ चलेगी ‘लंदन वाली पॉड टैक्सी’,12 स्टेशन होंगे और 37 हजार यात्री हर दिन करेंगे सफर

नई दिल्ली: देश में एक नए प्रकार का परिवहन चलने वाला है. यह पॉड टैक्सी है, जिसकी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. यह उत्तर प्रदेश के नोएडा में चलाई जाएगी और जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी को जोड़ेगी. यह दुनिया का सबसे लंबा रूट होगा. भारतीय पोर्ट रेल और रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से तैयार एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह 14.6 किमी लंबा होगा.

उत्तर प्रदेश इंडेक्स, यमुना अथॉरिटी ने भारत के पहले पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. DPR के पॉड टैक्सी को इंडियन पोर्ट रेल और रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से तैयार किया गया है. इसके अलावा इस प्रोजेक्ट को पीपीपी प्रोजेक्ट की समिति ने भी स्टडी किया है. इसकी मंजूरी से पहले कहा है कि जिन देशों में पॉड टैक्सी चल रही है वहां स्टडी की जाए.

कितना आएगा खर्च 

उत्तर प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही इसका निर्माण शुरू किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट 2024 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में 810 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. पॉड टैक्सी नोएडा जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी को कनेक्ट करेगा.

एक दिन में 37 हजार यात्री कर सकेंगे सफर 

तैयार किए गए प्रोजेक्ट के अनुसार, पॉड टैक्सी से बड़ी संख्या में यात्रियों को ले जाने का काम किया जाएगा. करीब 37 हजार यात्री हर दिन पॉड टैक्सी से सफर कर सकेंगे.

इन जगहों को भी कवर करेगी पॉड टैक्सी 

पॉड टैक्सी फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के बीच इंडस्ट्रियल सेक्टर को भी कवर करेगा. इसके करीब 12 स्टेशन होंगे, जिसमें सेक्टर 29, हैंडिक्रॉफ्ट पार्क, एमएसएमई पार्क, अपेरेल पार्क, सेक्टर 32, सेक्टर 33, टॉय पार्क और सेक्टर 21 आदि हैं.

18 देशों में चलती है पॉड टैक्सी 

प्रोजेक्ट के मुताबिक, पॉड टैक्सी दुनिया के 18 देशों में शुरू की गई थी. हालांकि मौजूदा समय में यह सिर्फ 5 देशों में संचालित है. अधिकारियों ने 2011-12 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि लंदन की पॉड टैक्सी मुनाफे में चल रही हैं जबकि अबू धाबी की परियोजना घाटे में चल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here