नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव हुआ है एनसीपी नेता शरद पवार का राजनीतिक वारिस कौन है ? ऐसी ही एक चर्चा पिछले महीने शुरू थी। शरद पवार के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से ये चर्चा तेज हो गई । उसके बाद चर्चा हुई कि शरद पवार को अध्यक्ष और सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए.
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के दबाव के बाद पवार पद पर बने रहने को तैयार हो गए थे ,पवार ने इन सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया। आज नसीपी की 25वीं वर्षगांठ अवसर पर शरद पवार ने एक बडी घोषणा की है. शरद पवार ने एनसीपी दो नेताओं प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को NCP का कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया lफिलहाल अजित पवार को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई हैl
इस वर्षगाठ कर अवसर पर दिल्ली में एनसीपी की एक बैठक आयोजित की गई l जिसमें शरद पवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. शरद पवार ने तब दो बड़ी घोषणाएं कीं। शरद पवार के इस ऐलान को रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है. पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। साथ ही सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र , पंजाब और हरियाणा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। अजित पवार को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है, इसलिए हैरानी जताई जा रही है.