23 अक्टूबर से अकोला से होते हुए चलेगी नांदेड़ -एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस

अकोला– दक्षिण मध्य रेल प्रशासन ने पिछले एक महीने से बंद की गई नांदेड़ – एलटीटी, मुंबई द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस को फिर से चलाने का निर्णय लिया है. उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन के बंद होने के चलते यात्रियों को हो रही परेशानी हो रही थी. जिसे ध्यान में लाकर दक्षिण मध्य रेल प्रशासन ने आज ही इस ट्रेन को चलाने की घोषणा की है. दक्षिण मध्य रेलवे के नांदेड़ रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के सूत्रों ने आज बताया कि नांदेड़ -एलटीटी, मुंबई के बीच चलाई जाने वाली द्वि-साप्ताहिक ट्रेन को फिर से चलाने का निर्णय लिया गया है.

इस प्रकार चलाई जाएगी ट्रेन

  • ट्रेन क्रमांक-07426 (नांदेड़ -एलटीटी एक्सप्रेस) आगामी सोमवार, 23 अक्तूबर से सप्ताह में सोमवार को ट्रेन नांदेड़ से रात 9.15 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार की दोपहर 1.30 बजे एलटीटी पहुंचेगी. यह ट्रेन 23 अक्तूबर के अलावा 30 अक्तूबर तथा 6 एवं 13 नवंबर तक चलाई जाएगी.
  • ट्रेन क्रमांक-07428 (नांदेड़-एलटीटी एक्स.) बुधवार 25 अक्तूबर से सप्ताह में हर बुधवार को नांदेड़ से रात 9.15 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 1 बजे एलटीटी पहुंचेगी. यह ट्रेन 25 अक्तूबर के अलावा 1, 8 और 15 नवंबर तक चलाई जाएगी.

  • ट्रेन क्रमांक- 07427 (एलटीटी-नांदेड़ एक्स.) मंगलवार, 24 अक्तूबर के अलावा 31 अक्तूबर तथा 7 एवं 14 नवंबर को एलटीटी से अपराह्न 4.40 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे नांदेड़ पहुंचेगी.
  • इसी तरह ट्रेन क्रमांक-07429 (एलटीटी-नांदेड़ एक्स.) गुरुवार, 26 अक्तूबर के अलावा 2, 9 और 16 नवंबर को एलटीटी से शाम 4.55 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 9 बजे नांदेड़ पहुंचेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here