अकोला-रविवार 16 अप्रैल 2023 को विदर्भ में पहली बार ही वॉइस ऑफ मीडिया का विदर्भ विभाग अधिवेशन का आयोजन नागपुर में किया गया. नागपुर के कस्तूरचंद पार्क के पास स्थित किंग्सवे ऑडिटोरियम में इस अधिवेशन का आयोजन किया गया था. जिसमें पत्रकारों से संबंधित विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई.
इस अधिवेशन में ज्येष्ठ पत्रकारों द्वारा अधिवेशन में उपस्थित वॉइस ऑफ मीडिया के पदाधिकारी और सदस्यों का उचित मार्गदर्शन किया गया. नागपुर में आयोजित इस विदर्भ विभाग अधिवेशन में वॉइस ऑफ मीडिया के अकोला जिला एवं शहर कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्य गण नागपुर रवाना हुए थे. रविवार की सुबह सभी पदाधिकारी और सदस्य गण मुख्य बस स्थानक के पास स्थित सरकारी विश्राम गृह में इकट्ठा हुए. जिसके बाद वॉइस ऑफ मीडिया के जिला अध्यक्ष संजय खांडेकर के नेतृत्व में वॉइस ऑफ मीडिया के ३२ पदाधिकारी और सदस्य वाहनों के माध्यम से नागपुर की ओर रवाना हुए थे.
इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए नागपुर जाने के लिए वाहनों की निशुल्क व्यवस्था की गई थी. इस अवसर पर वॉइस ऑफ मीडिया के महानगर अध्यक्ष धनंजय साबले, रूबेन वालके, उमेश अलोने, मधु कसबे, विनय टोले, समीर ठाकुर, दिपक गवई,वर्षा मोरे, शरद शेगोकार सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे.विदर्भ में पहली बार ही वॉइस ऑफ मीडिया के अधिवेशन का आयोजन किया गया था. इस अधिवेशन में महत्वपूर्ण मुद्दों के अलावा पत्रकारों की समस्याओं पर विचार मंथन किया गया. यह अधिवेशन पूरी तरह से सफल रहा.