मुंबई और नागपुर के बीच इस तारीख से चलेगी स्पेशल ट्रेन , ये होगी टाइमिंग

मुंबई और नागपुर के बीच ट्रेन : मुंबई और नागपुर में रह रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब इस रूट पर सफर करने वालों को दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने इस रूट पर एक स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है. सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई और नागपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

क्या होगी ट्रेन की टाइमिंग और कहां-कहां होगा पड़ाव?

ट्रेन सं. 02139 सुपरफास्ट स्पेशल 16 अप्रैल को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 00.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 15.32 बजे नागपुर पहुंचेगी. अगर हम पड़ाव की बात करें तो ये ट्रेन दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तजापुर, बडनेरा धामनगांव, और वर्धा में रुकेगी.

कैसी होगी ट्रेन?

इस ट्रेन में एक एसी 2-टियर, दो एसी 3-टियर, 10 स्लीपर क्लास और 5 सामान्य सेकंड क्लास (द्वितीय श्रेणी) जिसमें दो गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं. विशेष शुल्क पर 02139 के लिए बुकिंग 14.04.2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी. विस्तृत समय और ठहराव के लिए आप www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करके भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस मामले में लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here