1 मई से मुंबई मेट्रो में 25 फीसदी किराया होगा माफ़ ,पढ़े पूरी जानकारी

मुंबई– महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने महिलाओं और बुजुर्गों को पहले ही बहुत बड़ा भेट दे दिया है. अब स्टूडेंट्स और दिव्यांग जनों के लिए भी बड़े गिफ्ट का ऐलान किया है. स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसों में महिलाओं को टिकट किराया में 50 फीसदी छूट देने के बाद आज महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई मेट्रों के सफर में 25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. यानी अब विद्यार्थियों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों को मुंबई मेट्रो में सफर करने के लिए किराए में पच्चीस फीसदी की छूट मिलेगी. इस छूट पर अमल 1 मई से किया जाएगा.

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (मुंबई वन) का इस्तेमाल करने वाले हजारों यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा. महामुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड और एमएमआरडीए की ओर से राज्य की जनता को यह तोहफा देने के निर्देश दे दिए गए हैं. 1 मई से यह सुविधा वरिष्ठ नागरिकों, विद्यार्थियों और दिव्यांग जनों को 45 ट्रिप से 60 ट्रिप के लिए मुंबई वन पास पर मिलेगी.

सीएम एकनाथ शिंदे ने दी मुंबई मेट्रो के किराए में 25 फीसदी छूट की गुड न्यूज

एकनाथ शिंदे ने यह ऐलान करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और छात्रों की जरूरतों का ध्यान रखकर ही मुंबई मेट्रो नेटवर्क तैयार किया गया है. इसलिए उन्हें इन सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलना जरूरी है. हमने इससे पहले सीनियर सिटीजन को स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसों में फ्री सफर की सुविधा दी है. महिलाओं को बस किराए में पचास फीसदी की छूट दी है. अब सामाजिक भावनाओं का खयाल रखते हुए हम यह फैसला ले रहे हैं. इस सुविधा की वजह से अब मेट्रो में ज्यादा से ज्यादा लोग सफर कर सकेंगे.

किनको, कहां, कैसे मिलेगी मुंबई मेट्रो के किराए में छूट?

यह सुविधा 65 साल से ज्यादा उम्र के नागरिक, 12 वीं तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और दिव्यांग लोगों को मिलेगी. दिव्यांग जनों को सुविधा पाने के लिए सरकारी/मेडिकल संस्थानों के सर्टिफिकेट, सीनियर सिटीजन को अपनी उम्र को साबित करने वाला प्रमाण, विद्यार्थियों को अपने या अपने अभिभावक का पैन कार्ड के साथ स्कूल का आई कार्ड जैसे कागजात पेश करने होंगे.

ये सुविधा मेट्रो लाइन 2 ए और 7 के मेट्रो स्टेशनों पर किसी भी विंडो में जरूरी डॉक्यूमेंट दिखाकर हासिल की जा सकेगी. नए और पुराने मुंबई-वन कार्ड पर भी यह सुविधा लागू रहेगी. इसकी वैधता 30 दिनों की होगी. मुंबई वन कार्ड रिटेल स्टोर, पेट्रोल पंप और बेस्ट बस के सफर में भी इस्तेमाल में लाए जा सकते और रिचार्ज किए जा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here