मुंबई- महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री माज़ी लड़की बहिन योजना हमेशा चर्चा में रहती है। इस योजना के माध्यम से पात्र महिलाओं को हर माह 1500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इन महिलाओं को अभी तक फरवरी महीने का पैसा नहीं मिला है। इस कारण क्या इस बार महिलाओं को दो महीने का पैसा, मार्च और अप्रैल, एक साथ दिया जाएगा? यही प्रश्न पूछा जा रहा है। इस मुद्दे ने लाखों महिलाओं में भ्रम पैदा कर दिया है। अब महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने आगे आकर सारा भ्रम दूर कर दिया है।
अदिति तटकरे की विपक्ष की आलोचना
अदिति तटकरे ने मुंबई में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत की । इस अवसर पर उन्होंने लड़की बहन योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “विपक्ष शुरू से ही इस योजना की आलोचना कर रहा है। इस योजना ने विपक्ष को हताश कर दिया है। इससे पहले इस योजना से 2.25 करोड़ महिलाओं को लाभ मिला है। इसलिए फरवरी में भी लाभार्थी वही होंगे। विपक्ष इस योजना की घोषणा के बाद से ही इसकी आलोचना कर रहा है। पिछले चार-पांच महीनों में महिलाओं को इस योजना को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसलिए विपक्ष इस योजना से हताश हो गया है। वे हमारी प्यारी बहनों में भी यही हताशा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।”
मुझे दोनों महीनों का पैसा कब मिलेगा?
लेकिन महागठबंधन सरकार सक्षम है। हम इस योजना को सफलतापूर्वक जारी रखेंगे। फरवरी की किस्त महिला दिवस की पूर्व संध्या पर लाभार्थी महिलाओं के खातों में जमा कर दी जाएगी। अदिति तटकरे ने बताया कि मार्च का वेतन बजट सत्र समाप्त होने के बाद महिलाओं के बैंक खातों में जमा कर दिया जाएगा।
दोनों महीनों का पैसा एक साथ नहीं मिलेगा।
इसका मतलब यह है कि जैसा कि अदिति तटकरे ने कहा, महिलाओं को फरवरी और मार्च महीने का पैसा एक साथ नहीं मिलेगा। फरवरी माह का पैसा 7 मार्च को मिलेगा। यह स्पष्ट है कि मार्च माह का पैसा बजट सत्र समाप्त होने के बाद मिलेगा।