लाडकी बहिन योजना:अप्रैल की किस्त देने की प्रक्रिया शुरू

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की अप्रैल किस्त पात्र महिलाओं के खातों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने अक्षय तृतीया के अवसर पर यह राशि हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। मुख्यमंत्री माझी लाडकी योजना की लाभार्थी महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाते हैं।  पीएम किसान और नमो शेतकारी सम्मान निधि से लाभान्वित महिलाओं को 500 रुपये की किस्त दी जा रही है।

अप्रैल का पैसा कुछ ही घंटों में मिल जाएगा

जैसा कि पहले घोषणा की गई थी, मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन  योजना की अप्रैल माह की किस्त हस्तांतरित करने की प्रक्रिया अक्षय तृतीया पर शुरू कर दी।दो दिन में यह स्पष्ट हो जाएगा कि कितनी महिलाओं को अप्रैल की किस्त मिली।

कितनी प्यारी बहनों को 500 रुपये मिलेंगे?

महाराष्ट्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का शुभारंभ करते हुए दो सरकारी फैसले जारी किए थे। 28 जून 2024 एवं 3 जुलाई 2024 को घोषित सरकारी निर्णयों के अनुसार 25 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत उन महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह वितरित किए जाते हैं जो किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रही हैं। शेष राशि उन महिलाओं को मानदेय निधि के रूप में वितरित की जा रही है, जिन्हें 5000 रुपये से कम का लाभ मिल रहा है। अन्य सरकारी योजनाओं से 1,500 रु. इसी सरकारी निर्णय के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि और नमो शेतकारी सम्मान योजना से सामान्यतः 1000 रुपये प्रतिमाह प्राप्त करने वाली 774148 महिलाओं को शेष अंतर की 500 रुपये सम्मान निधि के रूप में मिलेंगे।

अदिति तटकरे ने कुछ दिन पहले बताया था कि इस योजना से किसी भी पात्र बहन को बाहर नहीं रखा गया है और 3 जुलाई 2024 के बाद प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मुख्यमंत्री मेरी प्यारी बहना योजना से लाडकी बहिन को अब तक 9 किस्तों में 13,500 रुपये मिल चुके हैं। 1500 की इस किस्त के साथ, प्रिय बहनों को अप्रैल के अंत तक उनके खातों में 15,000 रुपये प्राप्त हो जायेंगे। अब महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अप्रैल माह में लाडकी बहिनयोजना के तहत कितनी महिलाओं को पैसे दिए गए, इसकी जानकारी आने वाले दिनों में सामने आएगी। मुख्यमंत्री की प्रिय बहन योजना महायुति की जीत में सहायक रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here