अकोला- जिल्हे में सामाजिक कार्यकर्ता, प्रतिष्ठित व्यवसायिक तथा भारतीय जनता पार्टी के अकोला महानगर पालिका के मा. ज्येष्ठ पार्षद श्री हरिशभाई आलिमचंदानी जी की भतीजी तथा उनके छोटे भाई की लड़की मोरिशा मुकेशलाल आलिमचंदानी को विश्व खाद्यपेय व आतिथ्य उद्योग प्रतियोगिता सम्मान कार्यक्रम 2023 ( Global Food & Hospility Award 2023) प्राप्त हुआ हैं.

मोरिषा जी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार के सदस्यों को दिया साथ ही अपने समाज व आलिमचंदानी परिवार का नाम की किर्ती स्थापितकी तथा जिले का भी नाम रोशन किया.






