मुंबई/नागपुर/अकोला- मानसून ने महाराष्ट्र (Maharashtra Monsoon) में दमदार दस्तक दी है. अब यह और भी एक्टिव मोड पर आ रहा है. 11 जून से मानसून का रूप बदल गया है. मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार से अगले चार दिनों तक राज्य में बेहद मूसलाधार बारिश (Rain Alert) होने का अनुमान जताया है. यानी राज्य में 12 जून से 15 जून तक जम कर बादल बरसेंगे, जम कर बिजलियां कड़केंगी और तेज हवाएं चलेंगी. इसके साथ ही भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. खास तौर से उत्तर महाराष्ट्र, पश्चिमी महाराष्ट्र और कोंकण के इलाकों में खूब जम कर बारिश होगी. बरसात की सबसे धुआंधार बेटिंग कोंकण और दक्षिणी महाराष्ट्र में दिखाई देगी,
११ जून, राज्यात येत्या 5 दिवसासाठी,IMD ने दिलेले मुसळधार ते अती मुसळधार पावसाचे इशारे.
कोकणात तीव्रता जास्त ची शक्यता.
IMD pic.twitter.com/c1cVltlu2C— K S Hosalikar (@Hosalikar_KS) June 11, 2022
12 से 15 जून को यहां यहां होगी मूसलाधार बरसात, मौसम विभाग का अंदाज
12 जून को रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सांगली, सोलापुर, उस्मानाबाद, बीड और लातूर छोड़ कर सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है
13 जून को रायगढ़, ठाणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, नासिक, बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वाशिम, परभणी, उस्मानाबाद, लातूर, नांदड़, यवतमाल, वर्धा, चंद्रपुर, भंडारा, गोंदिया और गढ़चिरोली जिले में मूसलाधार और अति मूसलाधार बरसात होने का अनुमान है.
14 जून को सिंधुदुर्ग, पुणे, नासिक, बुलढाणा, अकोला, वाशिम, अमरावती, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद, यवतमाल, वर्धा, चंद्रपुर, नागपुर, भंडारा, गोंदिया, गढ़चिरोली जिले में मूसलाधार बरसात होगी.
इस तरह 15 जून को भी सिंधुदुर्ग, मराठवाडा ओर विदर्भ के कई जिलों में मूसलाधार बरसात होने का अनुमान है. सबसे ज्यादा बारिश कोंकण रीजन में होने की संभावना है.