लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर कंप्यूटर और सर्वर के आयात पर लगा दिया ‘अंकुश’

नई दिल्ली- केंद्र सरकार ने अब इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े आइटम को लेकर बड़ा निर्णय ले लिया है. सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर (USFF) कंप्यूटर और सर्वर के आयात पर ‘अंकुश’ लगा दिया है.आयात पर ये रोक तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.

क्या होता है अंकुश लगाने का मतलब?

किसी उत्पाद के आयात को अंकुश की श्रेणी में डालने का मतलब है कि उनके आयात के लिए लाइसेंस या सरकार की अनुमति अनिवार्य होगी.

चीन से घटाना है आयात

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, शोध एवं विकास, परीक्षण, बेंचमार्किंग और मूल्यांकन, मरम्मत और वापसी तथा उत्पाद विकास के उद्देश्य से प्रति खेप अब 20 वस्तुओं तक आयात लाइसेंस की छूट रहेगी. इस कदम का मकसद चीन जैसे देशों से आयात घटाना है.

जारी हुई अधिसूचना

सरकार की तरफ से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर के आयात को तत्काल प्रभाव से ‘अंकुश’ की श्रेणी में डाल दिया गया है..

लोकल मैन्युफैक्चर्स को मिलेगा बढ़ावा

केंद्र सरकार के इस फैसले से चीन जैसे देशों से आयात में कटौती की उम्मीद है. इसके साथ ही इस फैसले से लोकल मैन्युफैक्चर्स और ऐसी विदेशी कंपनियों को फायदा होगा, जो देश में लगातार प्रोडक्शन कर लोकल सप्लाई को बढ़ावा दे रहे हैं और दूसरे देशों को एक्सपोर्ट कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here