अकोला – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से किए जा रहे तकनीकी कार्यों के चलते अकोला रेलवे स्थानक से होकर चलनेवाली अनेक ट्रेनों को निरस्त रखने का निर्णय लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले बेपहाड़ व हिमगीर सेक्शन को चौथी लाइन से जोड़ने का काम छह दिसंबर से प्रारंभ किया जा रहा है। 10 दिसंबर तक चलने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिए रेलवे ने अलग-अलग तारीख में ट्रेनों को रद्द रखने का निर्णय लिया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों गंतव्य से पहले समाप्त भी की जाएगी। रेलवे का दावा है इसके पूरा होते ही ट्रेनों की समयबद्धता के साथ परिचालन गति में तेजी आएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसारी 10 दिसंबर को हावड़ा से निकलनेवाली हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द की गई है, इस अलावा अपने गंतव्य से 12 दिसंबर को सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस, 04 दिसंबर को सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, 06 दिसंबर को पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 04 दिसंबर को हटिया एलटीटी एक्सप्रेस। 06 दिसंबर एलटीटी हटिया एक्सप्रेस, 07 दिसंबर को पुरी एलटीटी एक्सप्रेस, 09 दिसंबर को एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस, 06 व 09 दिसंबर को 12880 भुवनेश्वर एलटीटी एक्सप्रेस, 08 एवं 11 दिसंबर को 12879 एलटीटी भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 04 दिसंबर 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस, 07 दिसंबर को एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस अपने गंतव्य से नहीं रवाना होगी। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानी नहो इसलिए रेलवे ने 12834 हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस को छह से 10 दिसंबर तक पैसेंजर झारसुगुड़ा से रायगढ़ के बीच पैसेंजर ट्रेन बनाकर चलाने का निर्णय लिया है। ऐसी जानकारी रेलवे सूत्रों की ओर से प्राप्त हुई है।
अकोला रेलवे स्थानक से होकर चलनेवाली अनेक ट्रेने की गई रद्द, तकनीकी कार्यों के कारण लिया गया निर्णय -यहा देखे रद्द ट्रेनों की लिस्ट
निम्नलिखित ट्रेनें उल्लिखित तिथियों पर रद्द रहेंगी।
12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 10.12.22021
12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 12.12.2021
20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 4.12.2021
20821 पुणे-संतरागाछी एपेक्स्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 6.12.2021
12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 4.12.2021
12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 6.12.2021
22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 4.12.2021
22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 7.12.2021
12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल वाया नागपुर यात्रा शुरूआत दिनांक 7.12.2021
12151 एलटीटी-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 8.12.2021
12152 हावड़ा-एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 10.12.2021