मुंबई जाने वाली कई ट्रेने रद्द, देखे रेलवे द्वारा जारी पूरी लिस्ट…

train   मुंबई- ठाणे जिले के कलवा और दिवा के बीच में स्लो कॉरिडोर पर पांचवी और छठी लाइन के काम के लिए मध्य रेलवे आगामी 2 और 3 जनवरी को अप और डाउन मार्ग पर 24 घंटों का विशेष मूलभूत सुविधा ब्लॉक करने जा रही है. ब्लॉक के कारण इस मार्ग पर चलने वालीठाणे जिले के कलवा और दिवा के बीच में स्लो कॉरिडोर पर पांचवी और छठी लाइन के काम के लिए मध्य रेलवे अप और डाउन मार्ग पर 24 घंटों का विशेष मूलभूत सुविधा ब्लॉक करने जा रही है. ब्लॉक के कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.

ब्लॉक अप और डाउन स्लो लाइन पर दिनांक 2.1.2022 (रविवार) को रात्रि 02.00 बजे से 3.1.20221 (सोमवार) के रात्रि 02.00 बजे तक परिचालित किया जाएगा।  इसके  कारण ट्रेनों के चलने का पैटर्न निम्न प्रकार होगा:

उपनगरीय सेवाएं:

दिनांक 1.1.2021 से कल्याण से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए छूटने वाली अप स्लो/सेमी-फास्ट सेवाओं को कल्याण और मुलुंड के बीच अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा और यह ठाकुर्ली, कोपर, मुंब्रा, कलवा स्टेशनों पर नहीं रुकेगी तथा  इन्हें पुनः अप स्लो लाइन पर रिडायवर्ट किया जाएगा और अपने गंतव्य पर निर्धारित समय से 10 मिनट देरी से पहुंचेगी

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 2.1.2022 को 05.05 बजे से दिनांक 3.1.2022 को 05.05 बजे तक कल्याण के लिए छूटने वाली डाउन स्लो/सेमी-फास्ट सेवाओं को मुलुंड और कल्याण स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा ये कलवा, मुंब्रा, कोपर, ठाकुर्ली स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी तथा अपने गंतव्य पर निर्धारित समय से 10 मिनट देरी से पहुंचेंगी ।

दिनांक 1.1.2022 (शनिवार) को यात्रा आरम्भ होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का रद्दीकरण मतलब रद्द किया गया है 
12112 अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस
12140 नागपुर-मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस
17611 नांदेड़-मुंबई राज्यरानी एक्सप्रेस

दिनांक 2.1.2022 (रविवार) को यात्रा आरम्भ होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का रद्दीकरण
11007/11008 मुंबई-पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस
12071/12072 मुंबई-जालना-मुंबई जनशताब्दी एक्सप्रेस
12109/12110 मुंबई-मनमाड-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस
11401 मुंबई-अदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस
12123/12124 मुंबई-पुणे-मुंबई डेक्कन क्वीन
12111 मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस
12139 मुंबई-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस
11139 मुंबई-गडग एक्सप्रेस
17612 मुंबई-नांदेड़ राज्यरानी एक्सप्रेस

दिनांक 3.1.2022 (सोमवार) को यात्रा आरम्भ होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का रद्दीकरण

11402 अदिलाबाद-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस
11140 गडग-मुंबई एक्सप्रेस

एक्सप्रेस ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन / शॉर्ट ओरिजिनेशन
17317 हुब्बल्लि-दादर एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ दिनांक 1.1.2022 को पुणे में शॉर्ट टर्मिनेट  किया जाएगा और
17318 दादर-हुब्बल्लि एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ दिनांक 2.1.2022 की यात्रा पुणे से आरम्भ होगी ।
11030 कोल्हापुर-मुंबई कोयना एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ दिनांक 1.1.2022 को पुणे में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और  11029 मुंबई-कोल्हापुर कोयना एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ दिनांक 2.1.2022 की यात्रा पुणे से आरम्भ होगी

यात्रियों से अनुरोध है कि इस इंफ्रास्ट्रक्चर ब्लॉक हेतु रेलवे प्रशासन को सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here