मुंबई- लंबे समय के बाद कोरोना के मामले दो हजार से ऊपर रिकॉर्ड किए गए। पिछले दिनों चीन में कोरोना ने हाहाकर मचाया था उसके वाल नार्थ कोरिया सहित कई देशो में लाखो मामले सामने आये थे अब भारत में पिछले 24 घंटे में 3,712 मामले सामने आए। वही मंगलवार को भी नए 2,745 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। एक तरह से देखा जाए तो नए कोविड केसों में 35.4% की उछाल हुई है। वहीं, 2,584 मरीज कोरोना से ठीक हुए। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि मौत के मामले में गिरावट देखी गई। बीते दिन केवल 5 लोगों की मौत हो गई। देश में एक्टिव केस 18 हजार 131 दर्ज किए गए।
नए मामले आने के बाद देश में कुल मरीजों की संख्या 4.31 करोड़ हो गई। वहीं मौत का आंकड़ा 5.24 लाख के ऊपर चला गया। हालांकि, कोरोना की संक्रमण दर 0.04% है, जबकि रिकवरी रेट 98.74% दर्ज किया गया है। डेली पॉजीटिविटी रेट 0.60% और वीकली पॉजीटिविटी रेट 0.63% दर्ज किया गया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से प्रभावित पाए गए जिसके कारण उनका होने वाला ऑपरेशन टाल दिया गया। पार्टी सूत्रों ने कहा कि उन्हें ऑपरेशन के लिए मंगलवार को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन यह पता चलने के बाद कि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है,उन्हें छुट्टी दे दी गई।
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उनके अलावा बैठक में आए कुछ नेता भी संक्रमण के शिकार हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी को कल (बुधवार) शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए उनकी जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाई गईं। सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी पिछले एक सप्ताह में बहुत सारे नेताओं, कार्यकर्ताओं से मिलीं जिसके कारण उन्हें संक्रमण हो गया।
कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BA.4 के चार और BA.5 के तीन मामले मिले थे। रोजाना मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन इस लहर में तीसरी लहर की तुलना में कम मौतें दर्ज की गई हैं।