मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में अभी और बढ़ेगा तापमान, इन क्षेत्रो में बेमौसम बारिश की आशंका

महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान 

महाराष्ट्र में मौसम लगातार बदल रहा है. जहां सूरज धधक रहा है, वहां बेमौसम बारिश हो रही है. इस बेमौसम बारिश से कृषि फसलों को तगड़ा झटका लगा है. मराठवाड़ा के साथ उत्तरी महाराष्ट्र, मध्य महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश के कारण बड़ी संख्या में कृषि फसलें प्रभावित हुई हैं. अंगूर, केला, आम, संतरे के बागों को तगड़ा झटका लगा है. दूसरी ओर, गेहूं, ज्वार, मक्का, चना, सब्जियों जैसी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

बेमौसम बारिश से किसान चिंतित

वर्तमान में प्रदेश के नागरिक सुबह गर्मी और शाम को बारिश का सामना कर रहे हैं. प्रकृति के इस कहर का सामना नागरिकों को करना पड़ रहा है. लिहाजा बारिश के साथ तापमान बढ़ने की चेतावनी से पहले से ही संकट में घिरे किसान चिंतित हो गए हैं.

विदर्भ के बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग ने विदर्भ में गर्मी बढ़ने की संभावना जताई है. नागपुर वेधशाला (Nagpur Observatory) के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक विदर्भ के तापमान में वृद्धि होगी. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि नागपुर शहर का तापमान 40 डिग्री तक बढ़ जाएगा. इसलिए नागपुर के नागरिकों को घर से निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here