महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार मुंबई सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण के क्षेत्रों में बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है. साथ ही रायगढ़ और रत्नागिरी में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 6 जुलाई तक राज्य में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. दूसरी तरफ महाराष्ट्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक अधिकतर शहरों में ‘अच्छा से संतोषजनक’ श्रेणी में रिकॉर्ड हो रहा है. आइये जानते हैं कि शुक्रवार को महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
मुंबई
मुंबई में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’ श्रेणी में 19 दर्ज किया गया है.
पुणे मौसम
पुणे में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 65 दर्ज किया गया है.
नागपुर मौसम
नागपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर या शाम के समय बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 41 है, जो ‘अच्छा’ श्रेणी में आता है.
नासिक मौसम
नासिक में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’ श्रेणी में 27 है.
औरंगाबाद मौसम
औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’ श्रेणी में 6 है.