मौसम अलर्ट Maharashtra Weather Forecast

पुणे: पुणे मौसम वेधशाला ने राज्य के 9 जिलों में अगले 24 घंटे में भीषण ठंड की चेतावनी दी है. उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं के कारण वायुमंडलीय तापमान में गिरावट की संभावना है। दो दिनों के बाद पछुआ हवाओं का असर बढ़ गया है और कुछ जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है। पुणे वेधशाला ने उत्तरी महाराष्ट्र के धुले, नंदुरबार, जलगांव और नासिक, जालना, परभणी, नांदेड़, हिंगोली और औरंगाबाद जिलों में शीतलहर चलने का अनुमान जताया है. उधर, मुंबई में आज फिर धुंआधार माहौल बन गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 160 पर है। हालांकि कुछ जगहों पर यह 187 पर पहुंच गया है।

फरवरी में होगी बेमौसम बरसात

अगले महीने पहले हफ्ते ठंड कम होने का अनुमान नहीं है. ठंड फरवरी के दूसरे हफ्ते से कम होनी शुरू होगी. तथा फरवरी के पहले हफ्ते में राज्य के कई इलाकों में ठंड घटने की बजाए बेमौसम बरसात होने के आसार जताए गए हैं. मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. मुंबई मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी के दूसरे हफ्ते में राज्य के कई हिस्सों में बरसात होगी. हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है. लेकिन मौसम के इस अनुमान ने महाराष्ट्र के किसानों की चिंताएं एक बार फिर बढ़ा दी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here