मुंबई- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के महीनों बाद, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आज बड़ी घोषणा की हैं. उद्धव ठाकरे ने आज बी.आर.आम्बेडकर के पोते प्रकाश आम्बेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी या VBA के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन की घोषणा की है. यह बड़ी घोषणा BMC चुनावों से ठीक पहले हुई है. उनके इस घोषणा के बाद BMC चुनाव में कुछ अलग रंग दिखाई देनेवाला हैं.
उद्धव ठाकरे ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हम संविधान को अक्षुण्ण रखने के लिए एक साथ आए हैं.’ इस दौरान उन्होंने प्रकाश अंबेडकर के साथ मंच साझा किया. उद्धव की महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार को जून में एकनाथ शिंदे नेतृत्व वाले विद्रोही सेना गुट द्वारा गिरा दिया गया था. MVA गठबंधन के बारे में बात करते हुए, प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस और एनसीपी उनकी वीबीए पार्टी को सहयोगी के रूप में भी स्वीकार करेंगे. अंबेडकर ने ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर भी भाजपा सरकार पर हमला किया.
धोखे की राजनीती कि प्रतिती
उद्धव ने अंबेडकर के बयान का जवाब दिया और VBA प्रमुख को आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी को पूरे दिल से स्वीकार किया जाएगा. उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि जब हमें प्रतीति हुई कि धोखे की राजनीति हो रही है, तो हम कांग्रेस, एनसीपी के साथ आए. उनमें से किसी को भी आपके हमारे साथ आने में कोई समस्या नहीं है. हमने फैसला किया है, हम अपने गठबंधन के सहयोगियों का ध्यान रखेंगे, आप MVA का हिस्सा होंगे.
सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप