मुंबई/अकोला/-दिव्य हिन्दी: जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस हिसाब से राज्य में कुल 5 जिला परिषदों और 33 पंचायत समितियों के लिए उपचुनाव होंगे. मतदान प्रक्रिया 5 अक्टूबर को होगी वोटों की गिनती 6 अक्टूबर को होगी. राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त यू. पी. मदन ने यह जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट और कोरोना के कारण उपचुनाव की प्रक्रिया टाल दी गई थी।
उत्तर महाराष्ट्र के धुले, नंदुरबार और विदर्भ के अकोला, वाशिम और नागपुर में उपचुनाव होंगे। साथ ही इन 5 जिलों के अंतर्गत आने वाली 33 पंचायत समितियों के लिए भी इस उपचुनाव के लिए मतदान होगा. कुल 85 जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों और 144 पंचायत समिति उपचुनावों के लिए मतदान होगा।
किस जिला परिषद की सीटों के लिए मतदान?
- धुले – 15
- नंदुरबार – 11
- अकोला – 14
- वाशिम-14
- नागपुर-16
- पालघर उपचुनाव –
पंचायत समिति की कितनी सीटों पर वोट करना है?
- धुले-30
- नंदुरबार-14
- अकोला-28
- वाशिम-27
- नागपुर-31
ऐसा है चुनावी कार्यक्रम
- आवेदन 15 सितंबर से 20 सितंबर तक जमा किए जा सकते हैं
- आवेदन की जांच 21 सितंबर को की जाएगी
- 29 सितंबर को वापस लिए जा सकते हैं आवेदन
- 5 अक्टूबर को मतदान
- परिणाम 6 अक्टूबर
- कितनी सीटों के लिए चुनाव
- 85 जिला परिषद सीटें
- पंचायत समिति के 144