मुंबई– महाराष्ट्र मे राज्य परीवहन बसो से यात्रा करनेवाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। ST बसो के टिकट को अब IRCTC से भी बुक किया जा सकता है। साथ ही, रेल यात्रियों के लिए एसटी सेवा को सुविधाजनक बनाने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
IRCTC और एसटी कॉरपोरेशन के बीच समझौता
मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा पर एसटी कॉरपोरेशन और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के वरिष्ठ अधिकारियों ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम और आईआरसीटीसी MOU पर हस्ताक्षर किये। इनके बीच आरक्षण प्रबंधन प्रणाली को लेकर इस एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।
इसके चलते यात्री इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की वेबसाइट (https://www.bus.irctc.co.in) से भी एसटी टिकट बुक कर सकते हैं। कुल रेल यात्रियों में से 75 प्रतिशत यात्री भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम की वेबसाइट के माध्यम से अपने टिकट बुक करते हैं। ये सभी यात्री अब एसटी बस टिकट भी बुक कर सकेंगे। इसलिए एसटी के यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।