कब आएगा महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां जानें बड़ी अपडेट

Maharashtra Board Result 2023: महाराष्ट्र में एक सप्ताह तक चली सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल के चलते दसवीं (SSC Exam) और बारहवीं (HSC Exam) की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम समय पर घोषित होने को लेकर संशय के बीच छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है। इस साल भी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे (SSC HSC Exam Result) समय पर घोषित किए जाएंगे।

मार्च में हुई थी 10वीं की परीक्षा

राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षा 2 मार्च से 25 मार्च तक हुई। इस साल राज्यभर से 15 लाख 77 हजार 256 छात्र और छात्राएं इस परीक्षा के लिए पात्र थे। पिछले साल की तुलना में 10वीं के परीक्षार्थियों की संख्या में 61 हजार 708 की कमी आई है।

14 लाख 57 हजार छात्रों ने दी 12वीं की परीक्षा

राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी। बोर्ड ने बताया कि पूरे राज्य में 14 लाख 57 हजार 293 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। यह परीक्षा राज्य भर में 3 हजार 195 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here