महाराष्ट्र के अकोला सहित इन जिलो में आनेवाले 2 दिनों में जोरदार बारिश कि संभावना

Maharashtra Weather Today: महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. कई जगहों पर छिटपुट बारिश की बौछारें देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग ने 25 से 28 सितंबर तक प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है.

यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि महाराष्ट्र के कुछ इलाके में बारिश हो सकती है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 27 और 28 सितंबर को महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने कहा, ”27 और 28 सितंबर को मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना है. साथ ही मराठवाड़ा में 27 सितंबर को तूफानी हवाओं और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

इस इलाके में भी जारी हुआ येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 26 सितंबर को यानि आज अकोला , अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ जिलों में फसलों की स्थिति गंभीर हो गई. हालांकि मराठवाड़ा में अगले तीन दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. छत्रपति संभाजीनगर, जालना, हिंगोली और बीड जिलों में 26 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.

अकोला में आज जमकर बरसे बादल

अकोला शहर में भी आज दोपहर जमकर बदल बरसे इस बारिश की वजह से गर्मी की उम्मस तो कम हुई  साथ ही इस बारिश से खेतो में लगायी हुई फसल को पानी मिला आस- पास खेती कर रहे किसानो इस बारिश से  राहत मिली हैं, बदली का मौसम तो फिलहाल छाया रहेगा परन्तु रात में फिर से वर्षा होने की सम्भावना हैं.

नागपुर में बारिश का कहर

नागपुर में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. अब तक 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बीते शनिवार को तीन घंटे में 109 मिमी बारिश ने चार लोगों की जान ले ली. इलाके में फिलहाल राहत कार्य जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 26 सितंबर तक ठाणे और रायगढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. नागपुर में बाढ़ आने के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुआवजे का भी ऐलान किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here