मुंबई सहित महाराष्ट्र भर में हुई मूसलाधार बरसात, अगले तीन दिनों के लिए कई जिलों में जारी हुआ मौसम अलर्ट

Maharashtra rain weather alert by imd mumbai

ठाणे- मुंबई सहित महाराष्ट्र भर में मूसलाधार बरसात हुई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुंबई विभाग ने अगले तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार की शाम से ही राज्य के कई जिलों में रिमझिम बरसात शुरू हो गई. मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पालघरसहित मराठवाडा, रत्नागिरी, सांगली, सातारा, नासिक जैसे जिलों में रात में मूसलाधार बरसात हुई है. ऐन दिवाली के वक्त अचानक आई इस बारिश की वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

नासिक में मूसलाधार बरसात हुई है. शहर में आधी रात तक 31.8 मिलिमीटर तक बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. मॉनसून खत्म होने के बाद शहर मे अब तक 71.3 मिमी बरसात का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. बरसात की वजह से तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दिखाई दी. इस तरह शनिवार सुबह तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 20.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

आज भी मूसलाधार बरसात की आशंका

सुबह आठ बजे के बाद नासिक में धूप दिखाई दी. लेकिन फिर बादल छा गए. इस वजह से मौसम विभाग ने आज भी मूसलाधार बरसात का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले दो से तीन दिनों तक हल्की बारिश का अनुमान जताया गया था. मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनियों में कोकण, पश्चिम महाराष्ट्र के कुछ जिले शामिल थे.

दिवाली में अचानक इस तरह हुई बरसात की वजह से किसानों को बड़ा नुकसान होने का अनुमान है. कोकण, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी में बरसात शुरू है. इन जिलों के अलावा सांगली, कोल्हापुर जिलों के कई इलाकों में भी बरसात शुरू है.

अगले तीन-चार दिनों तक मूसलाधार बरसात होने की चेतावनी

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक दक्षिण कोकण, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और मराठवाडा में बादल गरजने के साथ मध्यम से मूसलाधार बरसात होने का अनुमान है. मराठवाडा के कुछ जिलों में भी बरसात होने का अनुमान जताया गया है. इसलिए किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने खेतों की सुरक्षा का ध्यान रखें.

ऐन फसल निकालने के वक्त बेमौसम बरसात ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. भारतीय मौसम विभाग के मुंबई विभाग द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बरसात होने का अनुमान है. अरब सागर में कम दाब का क्षेत्र तैयार होने की वजह से महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में जोरदार बरसात होने का अनुमान जताया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here