विदर्भ में अगले 48 घंटे जम कर होगी बारिश, इन जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट

 Maharashtra Rain Updates and Weather alert by IMD for Mumbai Thane Raigadh Palghar Matheran Konkan Vidarbh

(सांकेतिक तस्वीर)

अकोला- हफ्ते की शुरुआत होते ही महाराष्ट्र भर में एक बार फिर बरसात का ज़ोर शुरू हो गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक बरसात का यह ज़ोर अब और बढ़ेगा. बरसात को लेकर अगले 48 घंटे बेहद अहम माने जा रहे हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि ज़रूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें.

कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो महाराष्ट्र भर में मूसलाधार बरसात का अनुमान है. पश्चिम बंगाल के आस-पास तैयार हुए कमी दाब के क्षेत्र की तीव्रता अगले 48 घंटे में कम हो जाएगी. इस वजह से 21 सितंबर से 23 सितंबर तक राज्य भर में अधिक बरसात होने की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक पालघर, माथेरान, रायगढ़, ठाणे, मुंबई में मूसलाधार बरसात की शुरुआत हो चुकी है. इन जिलों में हर तरफ बादल छाए हुए हैं. पालघर, ठाणे, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग, विदर्भ क्षेत्र में अत्यधिक बरसात होने का अनुमान है.

IMD ने किया सतर्क, कई जिलों में यलो अलर्ट

अहमदनगर, औरंगाबाद, बुलढाणा, कोल्हापुर, अकोला, में यलो अलर्ट जारी किया गया है. वही अमरावती, गोंदिया, गढ़चिरोली, यवतमाल, वाशिम जिलों में सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. लोगों से सतर्क रहने के लिए इसलिए कहा गया है क्योंकि बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बरसात होने का अनुमान है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here