महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने राज्य में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच अपने ट्विटर बायो से मंत्री पद को हटा दिया है।
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे सकते
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उद्धव ठाकरे आज देर शाम इस्तीफ़े की पेशकश कर सकते है. उद्धव पहले अपने बचे हुए विधायकों और सांसदो से मुलाक़ात करेंगे. उन्हें अपनी स्थिति बताएंगे . यह फैसला लेने से पहले उद्धव शरद पवार से अकेले में बैठक करेंगे. साथ ही कांग्रेस दल के नेता बाला साहेब थोराट से भी बात कर स्थिति स्पष्ट करेंगे. उद्धव मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे यह शरद पवार से मुलाक़ात के बाद तय हो सकता है.
महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे के बागी होने से राज्य में सियासी संकट खड़ा हो गया है. शिवसेना के दिग्गज नेता शिंदे 40 विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी में है. उनके नाराज होने से ठाकरे सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच 5 विकल्प सामने आ रहे हैं, जिन्हें अपनाकर राज्य की राजनीति में मची उठापठक को शांत किया जा सकता है. कौन से हैं वो विकल्प आइए उसपर नजर डालते हैं.
महाराष्ट्र सरकार में 5 विकल्प
– एकनाथ शिंदे के समर्थन से बीजेपी सरकार बना ले.
– शिवसेना बीजेपी के साथ सरकार बना ले.
– शिवसेना एकनाथ शिंदे को मना ले.
– एकनाथ शिंदे को शिवसेना बर्खास्त कर दे और बागी विधायक पार्टी में वापस लौट आएं.
– फ्लोर टेस्ट में महाविकास अघाडी गठबंधन की हार हो जाए.
कैसे होगा फ्लोर टेस्ट?
सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे आज यानी बुधवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को एक लेटर फैक्स कर सकते हैं. इस पत्र के जरिए वे तकरीबन 40 विधायकों का महाविकास आघाडी सरकार को समर्थन ना होने का दावा पेश कर सकते हैं. इस चिट्ठी के आधार पर राज्यपाल बाद में फ्लोर टेस्ट पर फैसला लेंगे, जहां उद्धव सरकार को अपना बहुमत साबित करना पड़ सकता है.
शिंदे-बीजेपी कैसे बनाएंगे सरकार?
एकनाथ शिंदे की मंशा अपने साथ शिवसेना के और विधायकों को जोड़ने की है, जो मुंबई में हैं ताकि वह दो तिहाई का आंकड़ा पार कर सकें. सूत्रों का दावा है कि इस बात की संभावना है कि शिंदे इस लक्ष्य को हासिल करने में सफल हो सकते हैं.
फिलहाल शिंदे के खेमे में 40 विधायक हैं. वहीं, बीजेपी+ के पास 113 हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं और यहां पर बहुमत का आंकड़ा 288 है. शिंदे को लेकर बीजेपी को अगर 41 विधायकों का समर्थन मिल जाता है तो उसके पास 154 का आंकड़ा हो जाएगा, जो बहुमत को पार कर जाएगा.
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य के मंत्री और शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने ट्विटर पर अपना बायो बदल दिया है. उन्होंने प्रोफाइल से मंत्रीपद को हटा दिया है.