महाराष्ट्र के कई जिलो मे बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी!

 

मुंबई– महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश ने किसानों के लिए चिंता का माहौल बना दिया है। ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान से किसानों को एक बार फिर झटका लगा है। मौसम विभाग ने कहा है कि मई के पूरे महीने बेमौसम बारिश होगी। प्रदेश में बेमौसम बारिश ने किसानों के लिए चिंता का माहोल बना दिया है। ऐसे में मौसम विभाग के महाराष्ट्र मौसम अलर्ट के पूर्वानुमान से किसानों को एक बार फिर झटका लगा है। मौसम विभाग ने कहा है कि मई के पूरे महीने बेमौसम बारिश होगी।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. कहीं-कहीं वातावरण मेघमय हो गया है। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी शुरू हो गई है। वातावरण में ओस भी देखी जा रही है। मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर औरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे को बेहद अहम बताया है. इस दोरान कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

मुंबई और उपगार, पुणे, कोंकण, गोवा के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलने के कारण मौसम विभाग ने किसानों को अपनी फसलों का ध्यान रखने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने भी कहा है कि अनाज, सब्जी, पशुओं के चारे या अन्य सामग्री की समुचित व्यवस्था की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here