PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर आएंगे. इसके अलावा पीएम मोदी गोवा भी जाएंगे. महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी नागपुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी नागपुर में का भी उद्घाटन करेंगे.
इसके अलावा पीएम मोदी नागपुर मेट्रो के पहले चरण का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे. वहीं नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इसी बीच पीएम मोदी शहर में नवनिर्मित एम्स को देश को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदर्भ शहर में एक सार्वजनिक समारोह में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
नाग नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वन हेल्थ और नाग नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. इसके अलावा वह केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड प्रौद्योगिकी संस्थान और हीमोग्लोबिनोपैथीज अनुसंधान, प्रबंधन और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी रविवार सुबह 9.40 बजे नयी दिल्ली से नागपुर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे और फिर शहर के रेलवे स्टेशन जाएंगे, जहां वह वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. दूसरी तरफ पीएम मोदी गोवा में मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन भी करेंगे. इस हवाई अड्डे को करीब 2870 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. आपको बता दें कि नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने ही इस एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी.